सहारनपुर। दलित समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने आज मण्डलायुक्त को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग की। आजाद समाज पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली रोड स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचे और ग्राम बालाचोर में दलित समुदाय के लोगों का रास्ते का पानी दूसरी दिशा में किए जाने के मामले का मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी को सौंपते हुए बताया कि वह इस मामले को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त से मिल चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी गांव में दबंग प्रवृत्ति के लोग भाजपा नेता व पुलिस के संरक्षण में पानी की निकासी को दूसरी दिशा में मोडने का काम कर रहे है, जिसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है और यह कभी भी विवाद का कारण बन सकता है।
इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत बुड्ढाखेड़ा पुंडीर, परगना हरोड़ा द्वारा पारितपुर में भूमिहीन मजदूरों को आसामी पट्टे के मामले में बताया कि कुछ समय पूर्व यह पट्टे सरकार द्वारा गरीब, बेसहारा, भूमिहिन मजदूरो को आवंटित किए गए थे, जिससे कि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर लें, लेकिन इन पट्टों को विधिवत् रूप से उनके नाम से आवंटित नहीं किया गया, जिसका विवाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय से फैसला आने तक उक्त भूमि पर खड़े पेड़ व फसल को कोई नुक्सान न पहुंचाया जाये और सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे है,
उस पर रोक लगायी जाये, अन्यथा भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस दौरान प्रवीन गौतम, सतीश गौतम, राजन गौतम परविन्दर सिंह, डॉ.अमित, सचिन, डा.सुधीर कुमार, राजेश कुमार, सुमेर चंद, जोगेन्द्र, हेम सिंह, विनोद कुमार, धीर सिंह आदि मौजूद रहे।