सहारनपुर। लीज पर जमीन लेने के मामले में ठगी करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर पीडितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डीएसओ कम्पाउंड निवासी राजेश पाल पुत्र धर्म सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि लगभग 40 बीघा भूमि विजयपाल सिंह राणा पुत्र महीपाल सिंह राणा निवासी ग्राम फरीदपुर उर्फ माण्डुवाला थाना फतेहपुर ने उस जमीन को लीज पर दिलाने के लिए बात की और बताया कि बाहर की कम्पनी है,
जिसका नाम लालगंज पावर प्राइवेट लिमिटेड है, जिसके उच्चाधिकारियों से विजयपाल ने अपने संबंध में बताते हुए उस जमीन को 27 वर्ष के लिए पट्टे पर दिये जाने की बात कही। और सारा मामला तहसील बेहट के प्रांगण में संपन्न हुआ, वहीं पर 8500 रूपये प्रति बीघा प्रति वर्ष और 3 वर्ष पश्चात लीज की रकम में वृद्धि किए जाने की बात तय की गयी।
27 जनवरी 2020 को तहसील बेहट में सभी दस्तावेज निबन्धन किया गया और डीड भी तैयार की गयी। उन्होने कहा कि इस मामले में कम्पनी भोले भाले किसानों को अपने चंगुल में फंसाकर बैंक से लोन लेते है और सरकार के प्रोजेक्ट के बहाने उसका इस्तेमाल कर बदनाम करते है। उन्होंने ऐसे लोगों से खतरे की आशंका जताते हुए कहा कि उक्त मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाये।