सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजकुमार राजू को जिला संरक्षक व पंकज मदनूकी को जिला मंत्री बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि खुदरा व्यापारी सुरक्षित नहीं है, ऐसे में सरकार व्यापारियों को राहत पैकेज देने का काम करें। साथ ही लॉकडाउन अवधि के तीन माह के विद्युत बिल व बैंकों के ऋण के ब्याज भी माफ किए जाये।
प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग नगर के कलेक्टे्रट तिराहे स्थित एक प्रतिष्ठान में व्यापारियों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजकुमार राजू को जिला संरक्षक व पंकज मदनूकी को जिला मंत्री बनाने की घोषणा करते कहा कि व्यापारियों की एकता के बल पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखा है, जिसमें प्रमुखता से खुदरा व्यापारियों की मांगों को उठाया गया है, क्योंकि आज खुदरा व्यापारी सुरक्षित नही है, ऐसे में सरकार उन्हें राहत पैकेज देने का काम करें।
साथ ही लॉकडाउन की अवधि के दौरान विद्युत बिल एवं बैंकों से लिये गये ऋण का ब्याज माफ करने तथा 60 साल से ऊपर के व्यापारी को पेंशन योजना का लाभ तत्काल प्रभाव से देने, कामर्शियल विद्युत दरें घरेलू विद्युत दरों के बराबर किये जाये सहित कई मुद्दो को लेकर व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाए हुए हैं।
महापौर एवं मण्डल प्रभारी संजीव वालिया व जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा व्यापार मंडल व्यापारी समाज का सुरक्षा कवच है, जिसे मजबूत करने के लिए सभी व्यापारियों को प्रदेश अध्यक्ष का सहयोग करना चाहिए, ताकि संगठन को और अधिक मजबूती मिल सकें, ताकि वह व्यापारी की समस्याओं को प्रदेश स्तर से निस्तारित करा सकें। इस अवसर पर सुभाष धीमान, अनिल त्यागी, शैलेंद्र गुप्ता, राज कुमार अरोड़ा, डॉ.आदित्य राठी, महेश भोला, अंकित धीमान, अमित मदान धीमान, अमित ढींगरा, जोली प्रजापति अमित पंडित, दिव्यलोक त्यागी, प्रवीण जैन, प्रदीप तोमर, संदीप सैनी व विजय बंसल आदि उपस्थित रहे।