निशानदेही पर चोरी की 10 बाईके बरामद
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाईके एवं अवैध हथियार बरामद किये है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने वाहन चोर गिरोह के पकड़े गए सदस्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ बेहट के निर्देशन में थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर सौलानी नदी पुल सतपुरा पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जौनी पुत्र राजेन्द्र, नवीन पुत्र विजेन्द्र निवासीगण ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ़ व यशवंत उर्फ मंगलू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम खुशहालीपुर थाना बिहारीगढ़ बताये। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाईके, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, चाकू बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में जौनी ने बताया कि वह मोटर साइकिल मिस्त्री है और अपने साथी नवीन व मंगलू के साथ मिलकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश के जनपदों से बाईक चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर आसपास के क्षेत्रों में कम दामो पर बेचने का काम भी करते है।
पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने बताया कि तीनों ही शातिर वाहन चोर है। पुलिस उनसे अन्य जानकारियां जुटा रही है। चोरों को पकडने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल मौ.राशिद, कांस्टेबल सुमित कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे।