दुकान में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
सहारनपुर। नगर के अति व्यस्तम क्षेत्र सर्राफा बाजार में आज राजपूत ज्वैलसे की ऊपरी मंजिल पर लगी आग से अफरा तफरी मच गयी। अग्निशमन विभाग के दकमल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अति व्यस्तम क्षेत्र सर्राफा बाजार स्थित राजपूत ज्वैलर्स की ऊपरी मंजिल पर आज अचानक ही आग लग गयी। आग से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी व अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
बताया जाता है कि सर्राफा बाजार स्थित भगवान की प्रतिमा के ठीक सामने राजपूत ज्वैलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान है और आज सुबह अचानक ही दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग लग गयी। जिसको देख पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इसी बीच नगर कोतवाली पुलिस व अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गयी। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संकीर्ण बाजार होने के कारण अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी गाडी के साथ भारी मशक्कत के बीच बाजार में पहुंचे और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका और कोई जानमाल की हानि न होने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली।