ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उत्तम शुगर मिल का किया औचक निरीक्षण
सहारनपुर। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल ने उत्तम शुगर मिल, नकुड़ में किसानों के रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधिंत को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को ठहरने के समुचित व्यवस्था के साथ साफ-सफाई तथा बिस्तर की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए।
हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने देर रात 12 बजे उत्तम शुगर मिल पहुंचे और किसानों के विश्राम हेतु बनाए गए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने शुगर मिल परिसर में किसानों को पर्याप्त मात्रा में आलवा व बिस्तर उपलब्ध न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में किसानों का कोई उत्पीडन ना हो।
उन्होने कहा कि किसानों को रात्रि रहने खाने पीने और अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी ने चीनी मिल परिसर में मौजूद किसानों से मिलकर उनकी समस्या को भी जाना और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उनसे मोबाइल पर सम्पर्क करने की बात कही। उन्होंने किसानों को सर्दी से बचाव के लिए टोपी भी वितरित की।