सहारनपुर। व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अति निंदनीय टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। गौरतलब रहे कि 18 दिसम्बर को भाजपा महानगर महामंत्री योग चुघ ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मुख्यमंत्री के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपी युवक ने जिला पूर्ति अधिकारी विभाग के व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यमंत्री उप्र के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी।
जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर धारा 15-ए भादवि व धारा 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को युवक की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में नगर कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यमंत्री के बारे में अति निंदनीय टिप्पणी करने वाले युवक मौहम्मद कमाल खान पुत्र स्व.अब्दुल जब्बार निवासी गली सरबतिया मौहल्ला हजीरा सराय थाना कोतवाली नगर को बेहट अड्डा इन्द्रापुरी कालोनी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन त्यागी, कांस्टेबल मंजीत, साजिद व राजन शामिल रहे।