कंट्रोल रूम के संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति गठित
सहारनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीएस सोढी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आगामी माह में संचालित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान हेतु जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
उन्होने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कन्ट्रोल रूम के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस), अध्यक्ष आईएमए, जिला सूचना अधिकारी, नोडल अधिकारी (एनयूएचएम), एसएमओ, एनपीएसपी, डीएमसी यूनिसेफ एवं कोर, डीएफपीएस, यूपीटीएसयू तथा वीसीसीएम यूएनडीपी सदस्य होंगे।
डॉ. बीएस सोढी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0132-2716204 रहेगा। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम द्वारा टीकाकरण की तैयारी तथा कार्यक्रम की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी तथा एईएफआई प्रबन्धन, मीडिया मैनेजमेंट, अन्र्तविभागीय समन्वय तथा आपातकालीन परिस्थितियों का प्रबन्धन किया जायेगा।