सहारनपुर। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल द्वारा आज बीआरसी कार्यालय नकुड का औचक निरीक्षण के दौरान लेखाकर अनुपस्थित मिलने पर उनका स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए।
हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय से कार्यालय आना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय में अनुपस्थित लेखाकार पुरूषोत्तम कुमार के अनुपस्थित रहने पर नारजगी व्यक्त की। उन्होंने बी.आर.सी. में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर सम्बधिंत को फटकार लगाई। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी, नकुड़ को तत्काल समुचित सफाई व्यवस्था के साथ ही कार्यालय में कोविड-19 की गाईडलाईन का अनुपानल कराये जाने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी नकुड़ ने आज सुबह 10ः40 बजे नकुड़ बी.आर.सी. का औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालध की सघन जांच की। उन्होंने उपिस्थत कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी को बताया कि 15958 स्वेटर की मांग के सापेक्ष 13560 स्वेटर बी0आर0सी0 पर उपलब्ध हुए है। जिनमें 12760 स्वेटर एनपीआरसी को वितरण किये गये है तथा 800 स्वेटर वितरण के लिए अवशेष है। नागपाल ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल अवशेष स्वेटरों का वितरण सुनशिचित कराया जाए।