सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट व सहारनपुर क्लब के संयुक्त तत्वाधान थैलीसीमिया से पीडित ब‘चों की सहायतार्थ 42 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय रक्तकोष को सेवार्थ दिया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।
सहारनपुर क्लब के एक्जीक्यूटिव सदस्य मोहित गुलाटी व जोधवीर सिंह ने बताया कि क्लब सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता आया है, इसलिये आज पीडित मानवता सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिकता का परिचय दिया है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को नमन करते हुए कहा कि इतने घने कोहरे के बावजूद भी रक्तदान करने के लिए आना यह सबसे बड़ा कार्य है।
ब्लड मोटिवेटर विनीत रामपाल व अनिता शर्मा ने बताया कि सरकारी रक्तकोष में अब थैलीसीमिया ब‘चों के लिये फिल्टर ब्लड बैग आ गए है, उन्ही बैग में सभी रक्तवीरो का रक्त लिया गया है, जो थैलासीमिया ब‘चो को ही चढ़ाया जाएगा। रक्तदान करने वालो में मोहित गुलाटी, हिमांशु प्रकाश, इंद्र वीर सिंह, विनीत रामपाल, बृजेश, सावन, अगमबीर सिंह, विमल, मयंक गाबा, सोनम, नावेद, रियासत, अतुल नैब, अनुज जैन, वाजिद खान, गुलशेर, अजय बंसल, आर.सी.सोनकर, प्रदीप सचदेवा, अमित संधू, मुकेश मेहता, यज्ञा सचदेवा, परविंदर सिंह, लक्ष्मी नारायण आदि शामिल रहे।