सहारनपुर। किसान आंदोलन के समर्थन में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा की अगुवाई में भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया और नये कृषि कानून को वापिस लिए जाने की मांग का प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बापू जी नगर स्थित भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी के आवास पर पहुंचे और नये कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर उनके आवास का घेराव किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की मांग करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि इन तीनों बिलों के चलते देश का किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा। देश में कांग्रेस की सरकारों द्वारा किसानों के हक में मजबूत की गई मंडी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी और किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलेगा। चैधरी मुजफ्फर ने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाने के लिए के लिए कांग्रेस ने हमेशा संघर्ष किया और आज हम राष्ट्रहित में किसानों को बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों के चंगुल एवं शोषण से बचाने के लिए इन तीनों काले कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग करके किसानों को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्प है।
महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा इन काले कानूनों से देश में जमाखोरी बढ़ेगी, जो ना तो किसान हित में है और ना ही जनहित में। कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण चैधरी ने कहा कि यदि यह तीनों कानून निरस्त ना किए गए, तो देश में कृषि और किसानों का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य संजीव कौशल,चैधरी सुशील अंबोली, विक्रम राणा, सुरेंद्र मनीनवाल, अक्षय कुमार, विशाल जयवाल, नितिन शर्मा, मनीष त्यागी, बिलाल खान, चैधरी राजेश पाल, मोहम्मद आसिफ खान, विक्रम चंदेल, यूनुस सिद्दीकी, अनुज शर्मा, यशवीर सिंह एडवोकेट, अनुज शर्मा, अमन चैधरी,चंद्रशेखर पासी, प्राणनाथ, नदीम सिद्दीकी, विशुल नागवंशी रमेश शर्मा, नसीब सिंह, ऋषि पाल प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, सलमान अली, राजा ठाकुर, अनुज शर्मा, अमन चैधरी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।