छह हस्तशिल्पियों की कलाकृतियां राज्य पुरस्कार के लिए चयनित
सहारनपुर। उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों केे उत्साहवर्धन के लिए चलाई जा रही विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना अन्तर्गत जनपद सहारनपुर के 06 हस्तशिल्पियो की कलाकृतियों को राज्य पुरस्कार के लिए एवं पश्चातवृर्ती दो अन्य हस्तशिल्पियों को वर्ष 2020-21 के लिए दक्षता पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। हस्तशिल्पियों को पुरस्कार एवं नकद धनराशी से मुख्यमंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया जायेंगा।
सिद्धार्थ यादव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना अन्तर्गत जनपद के 16 हस्त शिल्पियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें से मंडल स्तरीय चयन समिति द्वारा 11 हस्त शिल्पियों, कलाकृतियों का चयन कर मुख्यालय कानपुर भेजा गया था। जिनमें से 08 हस्त शिल्पियों, कलाकृतियों का चयन आयुक्त एव निदेशक उद्योग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया गया है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए हस्तशिल्पियों में शमशेर खान पुत्र नवाब खान, सराय अहमदअली सहारनपुर को सैन्टर टेबल के लिए 35 हजार रूपये, बाबर पुत्र मौ0 अनवर , खजूर तला को जाली के लिए 35 हजार रूपये, मौ0 शारिक पुत्र अजमल खान, मेंहदी सराय को मुगल टेबल के लिए 35 हजार रूपये, नौशाद पुत्र मौ0 इस्हाक, पीर वाली गली, इन्द्राचैक को लकड़ी का बॉक्स के लिए 35 हजार रूपये, मोहसीन पुत्र पैगामरसूल, मौ0मुत्रीबान को फलावर पोट के लिए 35 हजार रूपये की पुरस्कार धनराशि दी जायेगी।
इसी प्रकार दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए हस्तशिल्पियों में महफूज पुत्र महमूद हसन, सराय अहमद अली को अठवाज टेबल के लिए 20 हजार रूपये तथा मोईन रसूल पुत्र पैगामरसूल, मुत्रीबान को वुडकार्विग टेबल के लिए 20 हजार रूपये की पुरस्कार की धनराशि दी जायेगी। सिद्धार्थ यादव ने बताया कि सभी हस्तशिल्पियों को पुरस्कार आयोजन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।