सहारनपुर। रोडवेज बस स्टैण्ड के सार्वजनिक शौचालय को तोड़े जाने के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज करने के विरोध में आज कार्यकर्ताओ ने कोतवाली परिसर में हनुमान चालीसा पाठ कर निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमें वापिस लिए जाने की मांग की।
गौरतलब रहे कि विगत् रोडवेज बस स्टैण्ड पर मंदिर की दीवार से सटे शौचालय को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं ही ध्वस्त कर दिया गया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मुकदमें दर्ज किए जाने के विरोध में आज बजरंग दल कार्यकर्ता सदर बाजार कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए कोतवाली परिसर में श्री हनुमान चालीसा पाठ किया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष मुकदमें दर्ज किए जाने पर रोष जताते हुए कहा कि जिन लोगों के नाम मुकदमा दर्ज किए गए है, वह लोग इस प्रकरण में शामिल नहीं है, जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी और जो लोग निर्दोष होंगे, उनका नाम हटा दिया जायेगा इसकी जांच की जा रही है ओर वीडियो के आधार पर आरोपी चिन्हित किए जायेंगे। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुयी, लेकिन पुलिस द्वारा मिले आश्वासन पर वह लोग लौट आये।