परिवहन विभाग के अधिकारी कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें: कपिल देव सिंह
सहारनपुर। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कपिल देव सिंह ने सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में कार्य करते समय हमेशा मॉस्क लगाकर कर कार्य करें, साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें, सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें तथा कार्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था केवल सफाई कर्मचारी पर न छोडकर स्वयं सभी स्थानों को देखा कर सफाई की समुचित व्यवस्था कराएं।
उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मी कार्यालय में धूम्रपान न करें और किसी भी कार्य कराने वाले व्यक्ति को जो धूम्रपान कर रहा हो, उसे प्रवेश न दिया जाये। रद्दी कागज व अप्रयूक्त होने वाले पुरानी फाईल कवर आदि को कूडेदान में ही डाला जाये। पूर्व में बकायें में निरूद्ध वाहनों की नीलामी के दौरान प्रतिभाग करने वालों को भी सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। 29 वाहनों की नीलामी का कुल अन्तिम बोली का मूल्य 6 लाख 40 हजार रूपए की नीलामी समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान की गयी।
सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रवर्तन) आर.पी. मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों तथा प्रवर्तन के चालक व सिपाहियों को सडक सुरक्षा व कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रवर्तन कर्मी चेकिंग कार्य करते समय मास्क का प्रयोग करें, हाथ में ग्लव्ज पहनें और जिस भी वाहन के प्रपत्र जॉच के लिये ले रहें हो, प्रत्येक पत्रावली को चेक करने के उपरान्त हाथ को सेनेटाइज करतें रहें। चालकों से नियत दो गज की दूरी पर रहकर बात करें।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजीत श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कार्यालय के सभी कर्मियों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0 मिश्रा द्वारा बताया गया कि सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में परिवहन विभाग नोडल विभाग है, इसलिए इसका दायित्व गुरूतर होता है। अतः हमें सम्पूर्ण रूप से सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।
कार्यालय में आने वालें कर्मी यदि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के आते हैं तो उनका भी चालान किया जायेगा। कार्यालय स्तर से चालकों की लाईसेंस जारी करने की प्रक्रिया और वाहन का स्वास्थता प्रमाण पत्र जारी करते समय भौतिक परीक्षणध्आंतरिक ईंजन का परीक्षण, रंगध्पेन्ट, रिफ्लेक्टर लगे होने तथा लाईट की जॉच करके जारी किया जाये तो दुर्घटना होने के सम्भावना में कमी आयेगी।
शेष निरोधात्मक कार्य प्रवर्तन शाखा द्वारा किया जाता रहता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यात्री व मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कुलदीप सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अमित सैनी एवं प्रवतन कर्मी उपस्थित रहें।