- नगरायुक्त ने किया पार्को में मेडिसिन प्लांट लगाने की शुरुआत
- सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज मिशन कम्पाउंड के जेसी पार्क में मेडिसिन प्लांट जर्मन चमेली के पौधे लगाकर नगर निगम की ओर से पार्कों में मेडिसिन प्लांट लगाने के अभियान की शुरुआत की। महानगर के सभी पार्को के अलावा तालाबों के किनारें भी ऐसे प्लांट लगाये जायेंगे।नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रविवार की दोपहर मिशन कम्पाउंड के जेसी पार्क पहुंचकर कैमोमाइल (जर्मन चमेली) के पौधे लगाये और लोगों को भी अपने घरों में मेडिसिन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए नगर निगम के मेडिसिन प्लांट अभियान की शुरुआत की। संघर्ष बायो एनर्जी प्रोडयूसर कंपनी के निदेशक संजय सैनी के सहयोग से उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की।
- नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने संघर्ष बायो एनर्जी के साथ एक एमओयू साईन किया है जिसके तहत महानगर के सभी पार्कों और तालाबों के किनारों पर मेडिसिन प्लांट लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पार्को और तालाबों के किनारे घूमने आने वाले लोगों के स्वास्थय पर अनुकुल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कॉलोनी के लोगों को अपने घरों पर भी गमलों में मेडिसिन प्लांट लगाने का सुझाव दिया। नगरायुक्त ने क्षेत्र के जैकब द्वारा पार्क में लगाये गए इलायची के पौधों पर हर्ष व्यक्त किया।
संघर्ष बायो एनर्जी के निदेशक संजय सैनी ने बताया कि तालाबों और पार्को के किनारे 51 प्रकार के मेडिसिन प्लांट लगाये जायेंगे। इनमें कैमोमाइल, मंडूक पर्णी, लैमनग्रास, पामरोजा, सैन्ट्रोनेला, सर्पगंधा, अश्वगंधा, सफेद मूसली, मौरंगा, भुई आंवला, शतावर तथा हल्दी की सभी 17 वैरायटी आदि शामिल है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आंवला व बेल के वृक्ष भी लगाये जायेंगे। संजय सैनी ने बताया कि आज जिन कैमोमाइल पौधों का रोपण जेसी पार्क में नगरायुक्त ने किया है, उसका पुष्प शुगर की बीमारी में रामबाण कार्य करता है जबकि उसका तेल नींद न आने की बीमारी तथा पाउडर, स्मरण शक्ति के लिए काफी उपयुक्त औषधी है। - कॉलोनी के अध्यक्ष बीएल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने करीब दो दशक पहले एक लाख रुपये लगाकर इस पार्क को विकसित किया था, और गत सितंबर माह में भी 46 हजार रुपया व्यय किया गया था।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...