सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों, समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों (विकास विभाग से संबंधित) एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर जन शिकायातों को सुने। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंनेे कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों की भी कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि उच्चाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेंगा। औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कठोर दण्ड़ात्मक कार्रवाही की जायेंगी।