सहारनपुर। पूर्व एमएलसी व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर आज शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शिक्षक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। एसएएम इंटर कॉलेज के सभागार में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की आयोजित शोक सभा में पूर्व एमएलसी व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
क्योंकि उन्होंने सदैव ही शिक्षक हितों को सर्वोपरि मानते हुए संघर्ष कर उनके अधिकार दिलाने का काम किया। आज शिक्षक जिन सुविधाओं का लाभ ले रहा है, उन्हें दिलाने में ओमप्रकाश शर्मा का अमूल्य योगदान रहा है। उनके संघर्ष व आंदोलन को कभी भी भुलाया नही जा सकता। उनके सिद्धान्तों को अपना कर शिक्षक हित में कार्य करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगा।
शोक सभा में डॉ.सुशील पुंडीर, अनिल शर्मा, हरिपाल सिंह, राजेश्वर बंधु, डॉ.सादाराम, रवि गुप्ता, राजेश त्यागी, धर्मेंद्र शर्मा, डॉ.अरविंद शर्मा, श्रीमति सुषमा राजपूत, डॉ गुफरान आलम, मनोज कुमार काकरान, गौरव मिश्र, रामवीर सिंह, मनोज शर्मा आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।