गोष्ठी में आईडीए की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन
दंत चिकित्सकों को नवीन पद्धति से उपचार करने को दिये टिप्स
सहारनपुर। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन की आयोजित गोष्ठी में दंत चिकित्सकों को नवीन पद्धति से रोगियों का उपचार किए जाने की जानकारियां दी गयी। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित गोष्ठी में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.तुषार चावला ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति से दंत रोगियों का उपचार किए जाने की जानकारी दी। इस दौरान आईडीए की वार्षिक पत्रिका का विमोचन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार द्वारा किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.फैसल खान ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान डॉ.मोहित सिंघल, डा.पंकज खन्ना ने बताया कि ऐसी कार्यशाला आगे भी आयोजित करायी जायेंगी। इस दौरान डॉ.आशीष जैन, डॉ.सीमा, मुकेश, डॉ.हरमनप्रीत सिंह, डा.मनप्रीत, डा.हिमांशु गुप्ता, डा.अकरम, डा.मौहम्मद फैसल, डा. विक्रान्त मेंहदीदत्ता, डॉ.सुधीर तोमर, डा.वैभव वर्मा, डा.आयुष धवन, डा.प्राची, डॉ.प्रशान्त, डा.वैशाली जैन, डा. सौरभ खुराना, डा.पीयूष जैन, डा.गौरव मित्तल समेत आदि चिकित्सक मौजूद रहे।