एथलेटिक्स प्रति योगिता के पदक विजेताओं का किया सम्मान
सहारनपुर। जनपद के धावकों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए स्वर्ण, रजत पदक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया, जिस पर खेल प्रशिक्षकों ने सभी पदक विजेता खिलाडियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब रहे कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 18 जनवरी 2021 मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम इलाहाबाद में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहले दिन 5000 मीटर दौड़ में सीनियर आयु वर्ग में प्रिंस कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन किया।
5000 मीटर सीनियर आयु वर्ग में अजय कुमार ने रजत पदक जीतकर सहारनपुर को दूसरा मैडल प्रदान किया। दोनों खिलाडियों को जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार गुप्ता, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, उप क्रीड़ाओं अधिकारी काशी नरेश यादव व समस्त एथलेटिक्स परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई खिलाड़ी व कोचों को दी गयी।