सहारनपुर। पैट्रोल डीजल व गैस के दामों में हुयी वृद्धि के विरोध में आज सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप बढ़ोत्तरी को वापिस लिए जाने की मांग की।
आज व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व महानगर अध्यक्ष राजेश गुलाटी के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि जिला मुख्यालय पहुंचे और रसोई गैस, पैट्रोल डीजल के दामों में हुयी एकाएक वृद्धि पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रत्येक वर्ग मंहगाई से त्रस्त है, वहीं आम जीवन से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं में मूल्य वृद्धि कर जनता की कमर तोडने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। पहले ही पूरा देश कोविड 19 की महामारी के दौर से गुजर रहा है। उद्योग, व्यापार, रोजगार पूरी तरह ठप पड़े है, ऐसे में सरकार इस मूल्य वृद्धि पर रोक लगाये। उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाया जाये, तो मंहगाई पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।
रसोई गैस के दामों पर भी अंकुश लगाया जाये, ताकि लोगों के घरों का बजट न बिगड़े। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस मूल्य वृद्धि को वापिस न लिया गया, तो व्यापार मण्डल सडकों पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होगा। इस दौरान सुशील गुप्ता, हाजी जमशेद, अंजीम, अजय कुमार सैनी, मौ.उस्मान, प्रताप सिंह, आदर्श कुमार, नवीन अग्रवाल, ज्ञानचंद सचदेवा, विरेन्द्र बहल, शिवा पालीवाल, भरत कोहली, इन्दर कपूर, संदीप चैरसिया, राजकुमार मक्कड़, ओमप्रकाश, राजीव आदिवाल आदि मौजूद रहे।