पंजाब में दोहरे हत्याकांड व डकैती में वांछित बदमाश सहारनपुर से दबोचा
सहारनपुर। शाहपुर कण्डी जनपद पठानकोट पंजाब में दोहरे हत्याकांड व डकैती में वांछित चल रहे अन्तर्राज्जीय गिरोह के एक सदस्य को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मिली सूचना के आधार पर वांछित साजन उर्फ आमिर पुत्र आमीन निवासी आलमपुर थाना गंगोह को गिरफ्तार किया है, जो छिपकर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक साजन उर्फ आमिर 19-20 अगस्त 2020 की रात्रि दो बजे गांव थरियाल थाना शाहपुरकण्डी जनपद पठानकोट पंजाब में 6-7 कच्छाधारी डकैतो द्वारा अशोक कुमार एवं कौशल कुमार की निर्मम हत्या कर डकैती डालने के मामले में वांछित चल रहा था और पंजाब पुलिस ने 16 सितम्बर 2020 को घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया था।
क्राइम ब्रांच टीम ने साजन उर्फ आमिर को सूचना के आधार पर बड़े डाकखाने के सामने सडक के किनारे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ करने पर साजन उर्फ आमिर ने बताया कि वह कच्छाधारी गैंग का सदस्य है तथा उक्त गैंग द्वारा पिछले वर्ष पठानकोट में डकैती डाली थी, जिसमें दो लोगों की हत्या हो गयी थी। वह पुलिस के डर से यहां छिपकर रह रहा था। आरोपी को पकडने वाली क्राइम ब्रांच टीम में स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय गौड, सर्विलांस सेल प्रभारी अजब सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार, थाना शाहपुरकण्डी पठानकोट पंजाब शामिल रहे।