अंतरराष्ट्रीय स्तर के 2-2 कोच विद्यार्थियों में केरेंगे खेलकूद की प्रतिभा
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान पश्चिम उत्तर प्रदेश की नामचीन शिक्षण संस्था गोचर महाविद्यालय अति शीघ्र खेलकूद अकादमी की शुरुआत करने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के 2 कोच विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी।
गुरुवार को अखिल भारतीय गुज्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चैधरी देवराज सिंह ने प्रबंध समिति की बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गोचर महाविद्यालय आगामी 10 फरवरी को खेल कूद अकादमी की प्रथम पाली शुरू करेगी। जिसके लिए विद्यालय ने रिटायर्ड कैप्टन रामपाल सिंह पंवार, अंतरराष्ट्रीय एथेलेटिकस कोच व वितेन्द्र पंवार अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग कोच को जिम्मेदारी सौंपी है।
जो छात्र-छात्राओं में खेलकूद की प्रतिभा को उजागर करते हुए जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे। रिटायर्ड कैप्टन रामपाल सिंह पंवार कोच ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को 5 किलोमीटर व 1600 मीटर की ओपन दौड़ कराई जाएगी, यहीं से अकादमी की शुरुआत होगी, उसके बाद बकायदा रजिस्ट्रेशन होंगे व विधिवत् क्लासेज चालू होंगी।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता चैधरी भूपेंद्र सिंह ने दोनों कोचो को आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों में खेलकूद की प्रतिभा उकेरने के लिए हर दृष्टि से प्रचारणी सभा सहयोग करेगी। इस दौरान कालेज प्राचार्य डॉ वाईके शर्मा, चैधरी मैन पाल सिंह मंत्री, चैधरी तेज सिंह, चै.मनोज एडवोकेट, डॉ.जेपी सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ0 जय कुमार ने किया।