सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने 24-26 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन को लेकर सभी विभागों को अपनी-अपनी कार्यायोजना बनाए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना यथाशीध्र जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में दे दें। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये भाषण, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिताओं को कराने के लिए विद्यालयों के बच्चों के बीच समुचित तैयारी कर लें।
प्रणय सिंह आज विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने संबंधी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की थीम ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान’ विषय पर आयोजित की जाये।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन विशेष महानुभावों का सम्मान किया जाये जिन्होने विगत वर्षों में अपने क्षेत्र में प्रेरक तथा विशेष महत्व के कार्य किये है। जिससे प्रदेश की ख्याती देश विदेश में फैली है। उन्होने कहा कि अधिकतम 05 की संख्या में यह सम्मान किया जाये जिससे सम्मान की महत्ता भी बढेगी।
कोविड को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए चयनित लाभार्थियों तथा इसी प्रकार जिन विभागों द्वारा पुरस्कार और सम्मान प्रदान किये जाने हों उन्हे अत्यन्त सीमिति संख्या में प्रतीकात्मक रूप में किया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार अरूण कुमार उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, सहायक निदेशक सूचना अवधेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।