सहारनपुर। विधायक देवबन्द कुंवर ब्रिजेश सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने के लिए एक आम आदमी से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सब प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने की छूट किसी को नही है।
कुंवर ब्रिजेश सिंह ने आज जनमंच सभागार में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला एवं उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को देश के संविधान के नियमों का पालन करने के साथ-साथ अपने माता-पिता के प्रति अपने दायित्वों का भी भली प्रकार से निर्वहन करना है। उन्होने कहा कि यदि आप अपने माता-पिता को खुश रखते हुए उनके सपनों को साकार करना चाहते है तो सडक पर चलते हुए यातायात के नियमों का पूर्णतरू पालन करें।
विधायक देवबन्द ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। यह बहुत ही पुण्यफलों के बाद प्राप्त होता है। इसलिए मानव जीवन की महत्ता को समझते हुए यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल पर पंहुचें। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।
यातायात के नियमों का पालन करते हुए देश और प्रदेश के विकास में सहयोग दें। कुंवर ब्रिजेश सिंह ने जनमंच से सडक सुरक्षा माह से संबंधित जागरूकता गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के उद्बोधन की वीडियो को सभी विद्यालयों में उपलब्ध कराते हुए छात्र-छात्राओं को सुनाया जाएं।
उन्होने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि आप सभी यातायात के नियमों का पूर्णतरू पालन करें। कार्यशाला में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सडक सुरक्षा के नियमों के बारे में छात्रों को बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को भी अपने विचार रखने का अवसर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस.चनप्पा ने कहा कि यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करनेवालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जायेंगा। उन्होंने कहा कि हैल्मेट का प्रयोग जरूरी है। आम जनता को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय इसका उपयोग करना जरूरी है।
इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कपिल देव सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजीत श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0मिश्रा, विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं तथा ई-रिक्शा, टैक्सी, बस यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।