उद्यमी अंकुर अग्रवाल को नम आंखों से दी अंतिम विदायी
सहारनपुर। केन्द्रीय मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव पद पर तैनात लव अग्रवाल के छोटे भाई व उद्यमी अंकुर अग्रवाल का आज नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान समाज सेवियों, उद्यमियों, राजनेताओं व उनके परिचितों ने उन्हें भावभीनी अंतिम विदायी दी।
उल्लेखनीय है कि विगत् दिवस उद्यमी अंकुर अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी और उनका शव पिलखनी स्थित उनकी फैक्ट्री के समीप एक जंगल के पास पड़ा मिला था। पुलिस द्वारा शव के समीप से उनका लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया गया था, लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं मिल सका था। पुलिस का मानना है कि अंकुर अग्रवाल द्वारा स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की गयी है।
इस मामले में परिजन भी मान रहे है कि अंकुर अग्रवाल द्वारा आत्महत्या की गयी है, जिसके चलते उनके द्वारा बिना कुछ कार्रवाई के शव को सुपुर्दगी में ले लिया गया था। आज सुबह दिल्ली रोड स्थित ग्रीन पार्क कालोनी से उनके शव को एम्बुलेंस द्वारा हकीकत नगर के शमशान घाट लाया गया, जहां नम आंखों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान विभिन्न समाज सेवियों, उद्यमियों, राजनेताओं व उनके परिचितों ने नम आंखों से भावभीनी अंतिम विदाई दी।