सहारनपुर। आम आदमी पार्टी के दिल्ली मुस्तफाबाद विधायक एवं जनपद जिला पंचायत चुनाव प्रभारी हाजी युनूस ने कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण हर वर्ग त्रस्त है और इस भाजपा सरकार के कुशासन से निजात चाहता है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर जिला पंचायत व विधान सभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने उम्मीदवार उतारकर जीत का परचम लहरायेगी। इस दौरान कुछ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका उन्होंने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आज लोनिवि के अतिथि भवन में सपा, बसपा व कांगे्रस छोड़ आप की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का पार्टी विधायक हाजी युनूस एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि आज पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर हर वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाथों को मजबूत करने का काम करेगा।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए हाजी युनूस ने नोटबन्दी, जीएसटी व तीनो कृषि बिलों पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथो लेते कहा कि इनसे बेरोजगारी बढने के साथ आर्थिक संकट खड़ा हुआ है और इनके भार से जनता की कमर टूटी है। तीन कृषि कानूनों का खामियाजा भी किसानों के साथ जनता भुगतेगी। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, जबकि सरकार चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाना चाहती है।
आम आदमी पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है। जनता अब समझ चुकी है और इसका जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तस्वीर बदली है और यूपी की जनता दिल्ली के मॉडल पर उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहती है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश के आवाम की बुनियादी जरूरतों का लाभ दिलाने के लिए दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में उतार कर केजरीवाल के सपनों को साकार करने के लिए जिला पंचायत चुनाव के माध्यम से मजबूत संदेश देने का काम करेगी।
पाटी में शामिल हुए लोगों में मौ0 आरिफ, भीम सिंह फोजी. राजेन्द्र फोजी, मोनू कुमार्र सुखवेन्द्र सिंह, इरफान फोजी, लक्ष्मण सिंह प्रमुख रहे। इस मौके पर मौलाना याकूब बुलन्दशहरी, उमर जैदी, आदिल हसन एडवोकेट, वसीम रजा, रविन्द्र राठी, अनिता राज, सुशील टांक, हाफिज सलीम, अमरीश वालिया, मुंतजिर, मंजू राणा, रवि, आलीशान, मोनिका, सुनिता, शुभम, संजय, विपिन, अंशुल, योगेश, अनिल, राजकुमार, मोनू, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र. कमल तोमर, मनोज सैनी, आशीष त्यागी, हाजी यासीन, इस्लाम मुस्लिम, नसीम, सुरेश पाल गुर्जर, धर्मवीर, मांगेराम गुर्जर, मसूद अहमद, आमीर खान, राजेश तायल, मा.जुल्फकार अब्दुल, संजय सोनकर सहित अनेको पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।