24 से 26 जनवरी तक जनपद मेें उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेंगा: मुख्य विकास अधिकारी
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के रूप में जनपद मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश की विरासत, प्रदर्शनी, लोक व्यंजन, मंचीय प्रस्तुतियों सहित ओडीओपी के साथ स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेंगा।
प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि शासन को प्रस्तुत कार्ययोजना के अनुसार अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रम व योजनाओं की कार्ययोजना तैयार करते हुए कार्य योजना की दो-दो प्रतियां जिला विकास कार्यालय में तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित कार्यक्रम की भव्यता बढाने के लिए उत्तर प्रदेश की विरासत, प्रदर्शनी, लोक व्यंजन, मंचीय प्रस्तुतियों के अनुसार कलाकारों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाने की कार्यवाही की जाये। ओडीओपी के साथ स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को भी प्रदर्शनी के रूप में लगाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए सभी संबंधित विभाग 24 से 26 जनवरी के मध्य जिला मुख्यालय पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए स्थापना दिवस मनाना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम के फोटोग्राफ व अन्य अभिलेख भी उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि स्थापना दिवस में प्रभारी मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट महानुभावों को भी आमंत्रित किया जाए।