बेसिक साइंस विभाग के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
सहारनपुर। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षाओं में विशेष उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कृत किया गया। उमाही कोटा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के कार्यकारी सचिव इंजीनियर ईशु मित्तल, निदेशक डॉ सम्राट सिंह, उपनिदेशक अनुज सिंह व डॉ कमल कृष्ण ने छात्र-छात्राओं के इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
पिछले दिनों इसी विभाग की छात्राएं गायत्री, दिव्या, शीतल , स्नेहा, वर्षा ने ‘जीव विज्ञान’ के विषयों पर प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत की थी। प्रेजेंटेशन में छात्र-छात्राओं ने अपने उच्च स्तर के ज्ञान व उत्साह का प्रदर्शन किया था। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को छवि त्यागी, आजाद यादव व श्रीकांत शर्मा ने उत्साह वर्धन किया था और बताया कि किस तरह से वे अच्छी प्रस्तुति देकर एक चमकदार भविष्य की आधारशिला रख सकते हैं। छात्र छात्राओं द्वारा रचित उपलब्धियों में बीएससी पीसीएम तृतीय वर्ष में प्रथम पुरस्कार निकिता, द्वितीय आर्यन और तृतीय रेशमा को मिला।
बीएससी पीसीएम द्वितीय वर्ष में प्रथम पुरस्कार अशप्रिया, द्वितीय जॉन कुमार व तृतीय अब्दुल वहाब को मिला। वहीं पर बायोलॉजी में बीएससी सीबीजेड तृतीय वर्ष में प्रथम पुरस्कार सायला परवीन, द्वितीय शीबा अक्सरी व तृतीय सौरभ पांचाल को व बीएससी सीबीजेड तृतीय वर्ष में प्रथम अक्षय पुंडीर, द्वितीय सदफ व तृतीय रूबी पाल को मिला।
कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को भी यथावत् पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य व सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में उपनिदेशक अनुज कुमार सिंह, डीन अमित चैहान, इंजीनियर आशुतोष गुप्ता, अवनीश चैहान, अमित जैन, शालिनी कारवाल, डॉ स्वीटी मलिक, डॉ प्रशांत सैनी, प्रिया, कल्पना शर्मा, छवि त्यागी, समरीन आजम, आजाद यादव, श्रीकांत शर्मा, साक्षी त्यागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या और शताक्षी ने किया।