केन्द्र सरकार हिटलरशाही रवैया छोड़े: रजनीश

आज गांधी पार्क स्थित गांधी की प्रतिमा के सम्मुख रालोद के प्रदेश सचिव व प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चैहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सिंधू बोर्डर पर धरना दे रहे किसानों के बीच अपने प्राण गंवाने वाले किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिक्षक संघ, समन्वय साहित्यिक संगठन, जल बिरादरी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान व्यापार मण्डल उप्र के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम नारंग, शिक्षक नेता रजनीश चैहान ने मृत किसानों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में केन्द्र सरकार की हठधर्मिता पर सवाल खड़ेे कर दिये है। सभी ने आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन में दिल्ली चलने का आह्वान किया
। इस दौरान रालोद के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, आप दिल्ली विधायक हाजी युनूस, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली, आम आदमी पार्टी के नेता योगेश दहिया, सपा के वरिष्ठ नेता चै.अब्दुल गफूर, लोकदल युवा के प्रदेश महासचिव अनुज वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, प्रदेश महासचिव चै.धीर सिंह, डॉ.केडी शर्मा, आदित्य गर्ग, अर्चित जैन, भूरा मलिक, प्रीतम सिंह सैनी, सचिन चैधरी, धीरज सिंह, अजित पटेल, अनिल पंवार, आदित्य चैहान, गौरव वर्मा, अशोक यादव, हन्नी सिंह, अयूब हसन, चै.मसूद, राव इरफान, शराफत हुसैन आदि मौजूद रहे।