सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को स्मैक व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त नौशाद पुत्र शोकत निवासी लाहियागढ रोड इसरार ठेकेदार के मकान के पास थाना कुतुबशेर को मय 5 ग्राम स्मैक के लाहियागढ सरकारी शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया,
जिसके सम्बन्ध में थाने पर धारा 8ध्21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। इसके अलावा इसी थाना पुलिस ने राजुल पुत्र मकसूद निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड सहारनपुर को मय 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के ग्राम उनाली बार्डर से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाने पर धारा 3ध्25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस ने दोंनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।