आम लोंगो में ट्रैफिक सेंस का विकास होना आवश्यक: अखिलेश सिंह
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि हम सभी को वाहन चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखने का संकल्प लेना चाहिए। स्पीड हम सभी को अच्छा लगती है और हम लोगों का प्रयास रहता है कि यथाशीघ्र अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएं। लेकिन आप सभी को जानकर यह हैरानी होगी कि तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सडक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आम लोगों में टै्रफिक सेन्स का विकास होना आवश्यक है, तभी लोग सही मायने में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे।
अखिलेश सिंह आज यहां गुरू नानक इंटर कॉलेज, अम्बाला रोड राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा के साथ शाुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती सडक दुर्घटनाओं पर चिंता का विषय है। दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिये सभी विभागों से व जनता से मिल-जुल कर प्रयास करने की जरूरत है।
उन्होंने सडक सुरक्षा से जुडी एजेन्सियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में सडक सुरक्षा जागरूकता के अधिक से अधिक कार्यक्रम किये जाये, जिससे आरम्भ से ही बच्चों को सडक सुरक्षा के प्रति सचेत किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि प्रवर्तन की कार्यवाही कर बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बित करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों को का ड्राईविंग लाईसेंस पूर्ण रूप से निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जनता को यातयात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के लिए अभियान चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर पूरे माह सडक सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन एवं सन्देश के माध्यम से सडक सुरक्षा जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सडक पर चलने वाले सभी यात्रियों को सडक सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, पोस्टर आदि का वितरण भी किया जायेगा। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग या नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधे श्याम द्वारा सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी।जिसमें स्टेडियम के छात्र, स्कूली छात्र एवं बडे पैमाने पर ई-रिक्शा, टैम्पों, टैक्सी के वाहन चालक शामिल हुये।
इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के0डी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, आरपी मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजीत श्रीवास्तव, यात्री व मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अमित सैनी, गुरू नानक इण्टर कालेज के प्राचार्य मोहन सिंह तथा बडी संख्या में वाहन स्वामी व वाहन चालक उपस्थित रहें।