निजी चिकित्सकों व मेडिकल संचालकों से टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाने को किया प्रेरित
सहारनपुर। देश को टीबी रोग मुक्त किए जाने को चलाये जा रहे टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज जनपद के निजी चिकित्सकों एवं मेडिकल संचालकों से भेंट की और उन्हें टीबी रोगियों को नोटिफिकेशन बढ़ाये जाने को प्रेरित किया।
अभियान के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की 17 टीमें सीएमओ एवं ड्रग इन्स्पेक्टर की देखरेख में टीबी कर्मचारी प्राइवेट डाक्टर, मैडिकल स्टोर के लोगो को टीबी मरीजो का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए भेंट की। इस दौरान जिला क्षय रोग विभाग से जुड़े वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षको (एसटीएसी), वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षको (एसटीएसी) एवं टीबी हाउस विजिटर्स (टीबीएचवी) की 2-2 सदस्यों वाली 17 टीमों ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में आज प्राइवेट डाक्टरों को प्रत्येक प्राइवेट टीबी मरीज की सूचना भी लिखित रूप ई मेल के माध्यम से प्रत्येक माह जिला क्षय रोग विभाग को दिये जाने के लिए एवं प्रत्येक मेडिकल स्टोर कीपर द्वारा टीबी के मरीजो को दी जाने वाली दवाओं की डिटेल प्रत्येक माह ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से प्रत्येक माह प्रत्येक दशा मे भिजवाना शुरू करवाने के लिए निर्देश दिये।
टीमों ने सभी प्राइवेट डाक्टरों को जानकारी दी कि टीबी के प्रत्येक प्राइवेट मरीज को भी 500 प्रति माह पोषण भत्ता विभाग द्वारा उनके अकाउंट मे भेजा जायेगा एवं प्रेरणा स्वरुप सूचना देने वाले प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सक के अकाउंट मे भी प्रत्येक टीबी मरीज की सूचना देने पर भी नियमानुसार कुछ भुगतान किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने में जिला क्षय रोग अधिकारी डा राजेश जैन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्शदाता डॉ.प्रवीण यादव, डॉ.अखिल टंडन, डॉ.आशीष कुमार, डॉ.केपी श्रीवास्तव, स.एमपी सिंह चावला, शाहनवाज, संदीप मौर्या, मुकेश कुमार, परवेंद्र यादव, ओम प्रकाश, अशोक पंवार, संजय कुमार, अभिषेक, अरविन्द बाबू, एलटी गौरी शंकर, पुनीत, आशुतोष, सजनीत सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।