सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बालिका का जन्म देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
ग्राम ताहरपुर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नारे को प्रोत्साहित किए जाने के साथ-साथ लिंग भेद को समाप्त किए जाने पर बल दिया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के समय में बेटा-बेटी के बीच फर्क किए जाना बिल्कुल गलत है, क्योंकि आज बालिकाएं भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
सरकार भी अब बालिकाओं को हर संभव मदद कर आगे बढने का मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं तीन परिवारों को जोडने का काम करती है, हमें किसी रूप से बालक-बालिका में भेद नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर कन्याओं को जन्म देने वाली महिलाओं को किट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सीडीपीओ अनिता सोनकर, डीपीओ आशा त्रिपाठी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू रानी, पिंकी, बिन्दरेश, बबीता, जूली, सुमन, सुरेन्द्री, आईटीसी मिशन कल की फरहा, असीबा व सुपरवाईजर सुनीता चैधरी, रीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।