Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

PM मोदी को भाया बटुकों का क्रिकेट और संस्कृत कमेंट्री, बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय से की अपील

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह मन की बात की। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों वाराणसी में हुए बटुकों के क्रिकेट और संस्‍कृत में कमेंट्री का जिक्र कर संस्‍कृत की महत्‍ता के बारे में बताया। पीएम मोदी ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृति को प्रोत्साहित करने की भी अपील की। पीएम मोदी ने कहा, 'हमें भारतीय खेलों में क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री को बढ़ावा देना चाहिए। मैं स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और निजी संस्थानों से इस बारे में विचार करने की अपील करता हूं।' भाषाओं पर बात करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले तमिल भाषा को सीखने को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया और फिर एक संस्‍कृत का आडियो जारी कर केवड़िया में सरदार पटेल के बारे में संस्‍कृत में गाइडों द्वारा बताने की जानकारी साझा की। इसके बाद उन्‍होंने एक और ऑडियो सुनाया जो वाराणसी में बटुकों के बीच खेले गए क्रिकेट और उसमें संस्‍कृत में हुई कमेंट्री थी। लगभग दस सेकेंड के इस ऑडियो में संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री और दर्शकों का उत्‍साह भी समाहित था।  पीएम मोदी ने वाराणसी में हुई प्रतियोगिता के बारे में विस्तार ...

Crime Control के लिए यूपी पुलिस की नई रणनीति: हर बीट आफिसर पर होगा 5500 लोगों की निगरानी का जिम्‍मा

गोरखपुर| पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से बदली-बदली नजर आएगी। लोगों के और करीब तक पहुंचने और उन्हें सुरक्षा का भरोसा देने तथा बदमाशों की निगरानी करने की जिम्मेदारी बीपीओ (बीट पुलिस ऑफिसर) की होगी। हल्का या फिर चौकी इंचार्ज के नीचे बीपीओ काम करेंगे। इन्हें दो गांव या दो मोहल्लों का इंचार्ज बनाया जाएगा। एक मानक के हिसाब से 5500 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा बीपीओ का होगा उनके अंडर में अन्य सिपाही भी काम करेंगे। बीट पर तैनात सिपाहियों में सबसे सीनियर सिपाही को बीपीओ बनाया जाएगा। उसे सीयूजी मोबाइल भी दिया जाएगा। जिन दो गांव या मोहल्ले का उन्हें इंचार्ज बनाया जाएगा। वहां से जुड़ी सभी शिकायतें, जांच उन्हीं से होकर थाने जाएगी। मुकदमे में उनकी जांच रिपोर्ट मायने रखेगी। यही नहीं, बीपीओ का पूरा लेखा-जोखा थाना, सीओ और एडिशनल एसपी के यहां भी होगा। उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी बढ़ेगी। सुरक्षा में बीट पुलिसिंग सबसे अहम कड़ी रही है पर कुछ समय से बीट पुलिसिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इसकी वजह से जमीनी सूचनाएं समय से पुलिस के पास नहीं पहुंच पा रही थीं। वहीं सुस्त पड़ी बीट पुलिसिंग की वजह से पुलिस और जनत...

ट्रेनों का नाम बदल कर दोगुना किराया, बेडरोल की वसूली बोनस

गोरखपुर। रेलवे ट्रेनों का नाम बदलकर यात्रियों की जेब काट रहा है। सामान्य ट्रेनों को स्पेशल के नाम पर चलाए जाने से यात्रियों को 25 प्रतिशत तक की चपत लग रही है वहीं अब पैसेंजर गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस बनाकर दोगुना किराया वसूलने की तैयारी है। इतना ही नहीं कोरोना के डर से एसी बोगियों में बेडरोल तो बंद कर दिया गया जबकि उसका किराया अभी तक यात्रियों को अदा करना पड़ रहा है।  वातानुकूलित बोगियों में बेड रोल दिए जाने की व्यवस्था है। इसमें दो चादर, एक कम्बल, एक तौलिया और एक तकिया रहता है। इन सभी के लिए 25 से 30 रुपये अतिरिक्त जोड़कर रेलवे किराया लेता है, जबकि गरीब रथ ट्रेनों के किराए में बेड रोल का शुल्क किराए में नहीं जुड़ा होता है। इसमें बेड रोल लेने वाले यात्रियों को ट्रेन में ही 25 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होता है। ऐसे समझे वसूली का अंक गणित अगर गोरखपुर से आनन्द विहार तक जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस की बात करें तो इसमें 18 वातानुकूलित कोच हैं। एक कोच में 80 सीटें हैं। इस लिहाज से कुल 1440 सीट हुए। अगर इसी ट्रेन की बात करें तो 36 हजार रुपये सिर्फ एक ही ट्रिप में यात्रियों को चूना लग रह...

प्रेमी के साथ घूम रही पत्नी को देखकर पति ने चाकू से गोदकर की हत्या

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेमी संग घूम रही अफसाना (25) की पति रफीक ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। वारदात कर भाग रहे रफीक को स्थानीय लोगों ने दबोचकर धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया गायत्रिनगर निवासी मो. रफीक दर्जी है। पत्नी अफसाना से उसकी अनबन रहती थी। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक अफसाना की एक युवक से दोस्ती थी।उसने पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया था। शनिवार सुबह अफसाना पांच साल की बेटी को घर में अकेले छोड़ कर चली गई थी। बेटी को रोते देख रफीक पत्नी को तलाश रहा था। पूरा दिन खोजबीन करने के बाद अफसाना शाम को प्रेमी के साथ गली में घूमते हुए दिखाई पड़ी। पत्नी को देखते ही रफीक आपा खो बैठा। वह चाकू लेकर गली में दौड़ पड़ा। पति का हिंसक रवैया देख अफसाना ने भागने का प्रयास किया, जिसे रफीक ने पीछा करते हुए दबोच लिया। आरोपी ने चाकू से पत्नी के सीने और पेट पर ताबड़तोड़ कई बार कर दिए। अफसाना खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।  डीसीपी नॉर्थ जोन रहीश अख्तर के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया ...

123 गांव एससी महिला और पुरूष के लिए आरक्षित, जानिए ओबीसी के लिए कितने पद रिजर्व

लखनऊ।  यूपी पंचायत चुनाव के लिए  जल्द ही पंचायतवार आरक्षण सूची जारी हो जाएगी। राजधानी लखनऊ में पंचायतों के आरक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है। एक या दो मार्च को आरक्षण की अनंतिम सूची प्रकाशित हो जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए आरक्षण की सूची पहले ही जारी हो चुकी है। मौजूदा समय प्रधानी के दावेदारों का सारा ध्यान आरक्षण पर टिका हुआ है। सूची आने पर पता चलेगा कि 494 में से कौन सी ग्राम पंचायत या बीडीसी व डीडीसी वार्ड किसी श्रेणी में आरक्षित हुआ है।  एडीएम  (वित्त एवं राजस्व) के अनुसार अनंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद दावे आपत्तियां मांगे जाएंगे। आपत्तियां सीधे शासन को भी भेजी जा सकती हैं। इसके बाद आरक्षण की एक और सूची जारी की जाएगी। यह दावे आपत्तियों की सुनवाई के बाद जारी होगी। इसको लेकर हलचल तेज है। ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी पदों के लिए डीएम की ओर से गठित टीम आरक्षण की सूची तैयार कर रही है।  वहीं, जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट एससी महिला और आठ ब्लाक में से तीन ब्लाक प्रमुख सीट एससी ,दो ओबीसी श्रेणी में एक प्रमुख सीट महिला और ...

शहर का किया भ्रमण, दुकानदारों के कराये चालान

सहार नपुर। एक दिन की मेयर कु. शिवानी व एक दिन की नगरायुक्त कु.आफरीन ने नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी आदि निगम अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण भी किया।  ये काफिला सबसे पहले घंटाघर पहुंचा और वहां काफी दूर तक पैदल चलकर दुकानदारों से बात की और उन्हें सफाई का महत्व समझाते हुए कोरोना से बचाव के लिए माॅस्क पर जोर दिया। दोनों ने दुकानदारों से ये पूछा कि कूड़ा लेने नगर निगम की गाड़ी आती है या नहीं। एक दुकानदार ने बताया कि कभी-कभी आती है। इस पर मेयर शिवानी ने मुख्य सफाई निरीक्षक को व्यवस्था ठीक कराने का आदेश दिया। भगतसिंह मार्ग पर दुकानदार मुरलीमनोहर का डस्टबिन न रखने, सोनू व नरेश पर माॅस्क न लगाने पर सौ-सौ रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। अंसारी रोड पर किरयाना दुकानदार नरेश व राकेश पर बाहर सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने के लिए भी सौ-सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। सब्जी मंडी में किरयाना दुकानदार राकेश पर भी कूड़ा फैलाने व अतिक्रमण के लिए सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।  रामाकृष्णा ट्रांस्पोर्ट के निकट एक मेन हो...

दुकानदारों को समझाते व चालान करते हुए सांकेतिक मेयर व नगरायुक्त

सहारनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्रहस्पतिवार को नगर निगम में मुन्ना लाल गल्र्स काॅलेज की छात्राओं को सांकेतिक रुप से एक दिन की मेयर व एक दिन की नगरायुक्त बनाया गया। मेयर बनी कु. शिवानी गर्ग और नगरायुक्त बनी कु. आफरीन ने नगर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण किया और अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर जनसमस्याएं भी सुनी और उनका निस्तारण भी किया। मुन्ना लाल गल्र्स काॅलेज की एक दिन का मेयर बनी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु.शिवानी गर्ग  अपने शाकुंभरी विहार बेहट रोड स्थित निवास से मेयर की गाड़ी में तथा एक दिन की नगरायुक्त बनी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु.आफरीन बानो रसूलपुर बेहट रोड स्थित अपने निवास से नगरायुक्त की गाड़ी में बैठकर उसी तरह सुबह दस बजे नगर निगम पहुंची जैसे हर दिन मेयर व नगरायुक्त नगर निगम आते हैं।  दोनों गाड़ियों पर तैनात अर्दलियों ने गाड़ी का दरवाजा खोला। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने दोनों का बुके भंेट कर स्वागत किया और उन्हें बडे़ सम्मान के साथ उनकी कुर्सी तक पहुंचाया। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि निगम द्वारा दो  छात्राओं...

सुरक्षा का भाव जागृत करने की अच्छी पहल: आफरीन

सहारनपुर। एक दिन की नगरायुक्त बनी कु.आफरीन बानो ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागृत करने की योगी सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है। मिशन शक्ति के कारण आज वे उस कुर्सी पर बैठी हैं।  सबसे बड़ी बात ये है कि महिला और पुरुष में सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है। आफरीन ने कहा कि उन्होंने शहर में भ्रमण के दौरान देखा है कि निगम सफाई को लेकर अपना काम कर रहा है लेकिन दुकानदार और शहर के लोग साथ नहीं दे रहे है। अनेक दुकानदारों के आज इसीलिए चालान कराये गए हैं कि उन्होंने अपनी दुकान का कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन तक नहीं रखा हुआ है।  एक सवाल के जवाब में उन्हेांने कहा कि पहले के अपेक्षा अब सहारनपुर बहुत साफ है, लेकिन अभी और सफाई की जरुरत है,उसके लिए हम सबको कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम कूड़ा सड़कों और नालियों में न डालकर डस्टबिन में एकत्रित करें और निगम के कर्मचारियों को दें। प्रत्येक व्यक्ति को सफाई में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी से फीडबैक देने की अपील की।

वीडियो, सीडी, डीवीडी और वीडियांे कैसेट का कार्य करने

सहारनपुर ।     वाणिज्य कर अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी पूर्व मनोरंजन कर श्री गौरव वर्मा ने जनपद में संचालित होने वाली समस्त वीडियो सीडी, डीवीडी, वीडियो कैसेट का लेनदेन तथा किराये पर देने तथा विक्रय करने एवं चिप लोडिंग का कार्य करने वाले व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान का देय अनुज्ञा शुल्क राजकोष में जमा कर अपना प्रार्थना पत्र विभागीय पोर्टल पर आॅनलाईन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किऐसे व्यवसायियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की जा सके। श्री गौरव वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि जो व्यक्ति वीडियो गेम, पूल गेम, मनोरंजन सम्बन्धी प्रदर्शनी और मेलों आदि का व्यवसायिक रूप से संचालन करना चाहते हों वे भी 15 मार्च 2021 तक जिला मजिस्ट्रेट से विधिक अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रत्येक दशा में विभागीय पोर्टल   http://entertainmenttax. azurewebsites  पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।  उन्होने कहा यदि निरीक्षण के दौरान कोई व्यक्ति जिला मजिस्टेªट से अनुज्ञा प्राप्त किये बिना और अनुज्ञा शुल्क जमा किये बगैर ही वीडियो सीडी,चिप डाउनलोडि...

मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जानिए पूरी खबर

लखनऊ| अगर मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानें लें अभी बिल्डिंग मैटेरियल के दाम  और  बढ़ सकते हैं। दो हफ्ते के भीतर स्टील 51 हजार रुपये प्रति टन से बढ़कर 55 हजार रुपये प्रति टन हो गया है। इससे सरिया, एंगल, वायर रॉड, चद्दर के दामों में 40 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई हैं। स्टेनलेस स्टील की कीमत डेढ़ लाख रुपये प्रति टन हो गई है। कारोबारियों के मुताबिक स्टील निर्माता कंपनियों ने सिंडीकेट बना लिया है और बिना मांग के दाम बढ़ाएं जा रहे हैं। वहीं सीमेंट की बोरी भी 300 रुपये से बढ़कर 350-400 रुपये तक पहुंच गई हैं।  केंद्रीय बजट में लोहे पर एक्साइज ड्यूटी घट गई थी पिछले साल मार्च में एक सीमेंट की बोरी 250 से 300 रुपये की थी जो इस समय 350 से 400 रपये तक पहुंच गई है। साधारण सीमेंट भी 260 रुपये से कम नहीं है। मौरंग 53 हजार रुपये प्रति घन मीटर से बढ़कर 54 हजार रुपये प्रतिघन मीटर हो गया है। हालांकि बालू 20 हजार रुपये प्रतिघन मीटर के दाम स्थित हैं। कारोबारियों के मुताबिक लोहा 51 हजार रुपये प्रति टन से बढ़कर 55 हजार रुपये प्रतिटन तक पहुंच गया है।  उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ ...

पूर्वांचल दौरे पर अखिलेश पहुंचे वाराणसी, बोले, यूपी में अपराधियों की सत्ता से सांठगांठ,

लखनउ। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि जेलों में अपराधियों से कौन मिलने जा रहा है ये सत्ता के लोग हैं। जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही है।   गुरुवार को अखिलेश यादव पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी बाबत पुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से जौनपुर रवाना होंगे। वहां वह पहले पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके मछली शहर के जमालपुर गांव जाएंगे। यहां से सपा नेता कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी के निधन पर शोक जताने उनके चक मिर्जापुर (पकड़ी) स्थित पैतृक आवास पहुंचेंगे।  सवा दो बजे अखिलेश यादव, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद को श्रद्धांजलि देने जौनपुर शहर के मीरमस्त स्थित उनके आवास जाएंगे। वहां से वाराणसी लौट कर शाम पांच बजे संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र से भेंट करेंगे। वह होटल गैंगेज में रात्रि विश्राम करेंगे। जौनपुर में रात्रि विश्राम के बाद 26 फरवरी की सुबह आठ बजे मिर्जापुर रवाना होंगे। मिर्जापुर के सबरी सत साईं गार्डेन में सपा के कार्यक्र...

ममता बनर्जी की सरकार को चुनौती देने मालदा जाएंगे सीएम योगी आदित्यन

लखनऊ|  पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का घमासान अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में बेहद सक्रिय हो चुकी भारतीय जनता पार्टी के अभियान को धार देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ममता बनर्जी की सरकार को चुनौती देने आगामी 2 मार्च को मालदा जाएंगे। सीएम योगी श्चिम बंगाल के मालदा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के साथ ही एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा में कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले भी बिहार, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ तथा केरल में भी अपनी धारदार शैली में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी शिरकत की थी।  

अभिभावकों को बालिकाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई////

  अभिभावकों को बालिकाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम में 13 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई सहारनपुर। मिशन शक्ति- ‘नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन’ अभियान के अंतर्गत ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों को बालिकाओं के प्रति सुरक्षा शपथ कराते हुए पीडित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया। महिलाओं से सम्बधिंत 05 मामले घरेलू हिंसा, 03 आवास आवंटन सम्बन्धी, 01 कान का ऑपरेशन कराने, 02 मनरेगा तथा 02 प्रकरण पुलिस विभाग से सम्बन्धित थे। इसके साथ ही महिला समूहों से सम्बन्धित शिकायतों को भी इस अवसर पर सुना गया। उपजिलाधिकारी, सदर अनिल कुमार सिंह ने आज तहसील सदर, सभागार में पीडित महिलालों की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सेन्टर मैनेजर, सखी-वन स्टाप सेन्टर, को निर्देशित किया गया कि उनके समक्ष आये घरेलू हिंसा के मामलों को अधिक समय तक लम्बित न रखें तथा मामले का निस्तारण नहीं होने पर महिला थाना पर मामले को निस्तारण हेतु भेेज दें। जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह ने महिलाओं व बालि...

त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेंगा: पुलिस अधीक्षक नगर

त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेंगा: पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने शहर के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि आगमाी दिनों में त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नगर में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग करने के लिए नगरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के  के पदाधिकारियों को आह्वान किया है कि वे निःस्वार्थ भाव से पुलिसध्प्रशासन को आगामी सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे। विनीत भटनागर आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन  कार्याल्य में चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने समस्त थाना एंव चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों को पूर्ण सम्मान दे और शान्ति व्यवस्था आदि में उनका पूर्ण सहयोग लें। क्षेत्राधिकारी (प्रथम) सी0प...

सहारनपुर में 10298 अविवादित प्रकरणों में वरासत दर्ज

 सहारनपुर में 10298 अविवादित प्रकरणों में वरासत दर्ज सहारनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अविवादित भूमि के विधिक उत्तराधिकारियों के नाम वरासत दर्ज करने के लिए 28 फरवरी, 2021 तक चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत प्रदेश में अबतक 8,08,624 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिनमें से में 7,75,877 आवेदन पत्र निस्तारित किये गये है। सहारनपुर जनपद में अविवादित 10298 प्रकरणों में वरासत दर्ज की गई है। किसान की जमीन, किसान का अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार का नारा देते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के राजस्व ग्रामों में यह अभियान चलाया है। इस वरासत अभियान के तहत गॉवों में उत्तराधिकार को लेकर जमीनों के विवाद खत्म हो रहें है। इस अभियान के तहत लोगों को वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरह की समयबद्ध सुविधायें प्रदान की गई है। प्रदेश में राजस्व संहिता के अन्तर्गत किसान की मृत्यु होने पर आश्रितों को वरासत के लिए प्रमाण सहित राजस्व संहिता की धारा 33(1) के अन्तर्गत आर0 सी0 प्रपत्र 9 पर ऑनलाइन व आफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र सम्बंन्धित क्षेत्र के लेखपाल क...

क्या गन्ना बकाए पर ट्वीट कर फंस गईं प्रियंका गांधी? सामने आए किसान ने कहा

लखनऊ। किसानों की व्यथा को लेकर प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के बाद ईसानगर के फत्तेपुर गांव के आलोक मिश्रा चर्चा में आ गए। ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री दफ्तर से आलोक के पास फोन भी आया। मीडिया के लोग भी फत्तेपुर की तरफ दौड़ने लगे। जिस गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रियंका ने ट्वीट किया था, उसके बाबत आलोक ने बताया कि वह भुगतान उनके परिजनों के बैंक खातों में पहले ही पहुंच चुका है।  बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इसमें दावा किया गया था कि खीरी जिले के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रुपया गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज के लिए 3 लाख रुपए का कर्ज लेना पड़ा। प्रियंका के इस ट्वीट के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई। प्रियंका के ट्वीट की हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से आलोक के पास फोन आने लगे। मीडिया के लोगों का भी जमावड़ा होने लगा। इस बाबत आलोक ने बताया कि पिछले साल का उनके बाबा और दादी का गन्ना भुगतान बकाया था। इस बीच बुजुर्ग बाबा लक्ष्मीनारायण मिश्र बीमार पड़ गए। वे पब्लिक इंटर कालेज ईसानगर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य थे। उनके इलाज के लिए पैसों की...

किसानों की आय बढ़ाने के लिए जानिए योगी सरकार का प्लान

लखनऊ। सरकार प्रदेश को जैविक और हर्बल खेती का हब बनाने जा रही है। सरकार की मंशा अगले दो वर्षों में हर्बल, औषधीय एवं सगंध पौधों खेती का रकबा बढ़ाकर 10 लाख हेक्टेयर करने की है। इसकी खेती को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र की मदद से इस पर 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अनुमान है कि इससे किसानों की आय में करीब 500 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।  फिलहाल राष्ट्रीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) प्रदेश में 2.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में औषधीय पौधों की खेती में सहयोग कर रहा है। एनएमपीबी की मदद से गंगा किनारे में 800 हेक्टेयर का हर्बल गलियारा विकसित करने की भी योजना है।  इन औषधीय पौधों की खेती को मिलेगा बढ़ावा सीरीस, घृतकुमारी, नीम, सतावरी, पुनर्नवा, चिरायता, जराकुस, सहजन, जटामानशी, तुलसी, रतनजोत गिनसैन्ग, गिलोय, अश्वगन्धा, मूसली, अशोक, अर्जुन, कालमेघ, भूईं आंवला और ऑवला के पौधों के साथ इनके बीज उत्पादन और नर्सरी का काम होगा। किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनको न्यूनतम दाम पर गुणवत्ता के बीज और नर्सरी से पौधे दिए जाएंगे।  भविष्य में अलग-अलग उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए इकाइयां लगेंगी...

गोरखनाथ मंदिर जा रहे सीएम योगी को महिला ने रास्ते में रोका, जानिए क्या कहना चाहती है महिला

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। बुधवार को सीएम योगी के साथ एक अजीब वाक्या घट गया। दरअसल बुधवार को सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम सभागार में जनता दरबार लगाया था। फरियादी जनता दरबार में सीएम योगी के सामने अपनी-अपनी समस्या लेकर सामने आए थे। सीएम ने सभी फरियादियों की शिकायत सुनकर उनके निस्तारण का आदेश दिया। इसके बाद सीएम जनता दरबार खत्म करके जैसे ही बाहर निकले तो अचानक एक महिला उनके सामने आकर खड़की हो गई और उनका रास्ता रोक लिया। महिला ने उनकी बात सुने बगैर सीएम को आगे बढ़ने नहीं दिया। यह देख सीएम योगी के साथ चल रहे अधिकारी दंग रह गए।  हिन्दू सेवा आश्रम में जनता दर्शन कर बाहर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह अचानक बड़हलगंज के छपिया की उषा देवी ने रोक ली। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उषा को रोक रहे थे कि अचनाक अब वह सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने थी। उसे हटाने के लिए बढ़े सुरक्षा कर्मियों को सीएम ने रोका और उषा से मुखातिब हुए। उषा बोल पड़ी,‘ हम गोड़ धरत हईं, केहूं के देखी चाहे न हमार जरूर देख लेई।’ सीएम की नजरे डीएम को तलाश रही थीं, उधर उष...

कृषकों को जापान कम्पनी ने कृषि उत्पादों की दी जानकारी

सहारनपुर। कृषि वानिकी एवं मत्स्य जापान सरकार मंत्रालय के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषक उत्पादक संगठनों के किसानों को जापान कम्पनी के कृषि उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी गयी। घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार शर्मा एवं मनोज चैधरी ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में जापान कम्पनी के आठ उत्पादों की कृषक उत्पादक संगठनों के किसानों को कम्पनी के अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कृषि वानिकी एवं मत्स्य जापान सरकार मंत्रालय एवं जापान डेवलपमेन्ट कम्पनी के संयुक्त परियोजन में आयोजित एक दिवसीय प्रदर्शनी में मियाची स्पेयर, मियाची बैटरी, कृषि आईटी सेसर मेहरास, फिजुमिन, जैविक सोमरे, टैयो ब्लेड, स्कीपान, स्कीपान जूट एवं होण्डा की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।  राजन सिंह ने कहा कि जापान डेवलपमेंट की ओर से कृषि पर मत्स्य पालन के रखरखाव व उत्पादन में वृद्धि में कम्पनी विशेष रूप से कार्य कर रही है। इसके उपयोग से कृषि लागत कम होगी और आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर जापान डेवलपमेंट कम्पनी के राजेन्द्...

पैट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर शिव सैनिकों ने किया प्रदर्शन

सहारनपुर। पैट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ शिव सैनिकों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप दामों में हुयी बढ़ोत्तरी को वापिस लेने की मांग की। शिव सेना कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और पैट्रोल, डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मूल्य वृद्धि ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।  उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि देश में पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है और पैट्रोलियम मंत्री के प्रति आमजन में रोष बना है, क्योंकि उनके बयान जनता पर कुठाराघात कर रहे है। एक ओर जहां कोरोना के कारण पूरे देश के कारोबार सुस्त पड़े है, वहीं रोजी रोटी का हर व्यक्ति के समक्ष संकट आन पड़ा है, ऐसे में पैट्रोल डीजल व गैस के दाम बढने के कारण हर वस्तु व सामान के दाम बढ़ेगें और हर वर्ग प्रभावित होगा।  उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार पैट्रोल डीजल पर लगे टैक्स को कम करें। ताकि आम जनता को इससे राहत मिल सकें। इस दौरान सुभाष कक्कड़, राजेन्द्र ...

नाहिद व तबस्सुम पर मुकदमा दर्ज होने से गुर्जर समाज में आक्रोश

सहारनपुर। कैराना सांसद नाहिद हसन, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत उनके समर्थकों पर दर्ज किए गए मुकदमों का ऑल इंडिया गुर्जर महासभा ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को समाप्त करने की मांग की। ऑल इंडिया गुर्जर महासभा से जुड़े पदाधिकारी आज एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कैराना सांसद नाहिद हसन, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत उनके समर्थकों पर दर्ज किए गए मुकदमों का पुरजोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।  ऑल इंडिया गुर्जर महासभा ने कमिश्नर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा कि कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन तथा उनके बेटे नाहिद हसन पर व अन्य लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है, यह परिवार राजनीतिक और एक सम्मानित परिवार है।  नाहिद हसन के दादा अख्तर हसन सांसद रह रहे हैं तथा इनके पिता मुनव्वर हसन चारों सदनों के सम्मानित सदस्य रहे है, राजनीतिक द्वेष के चलते इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से समाज में रोष व्याप्त है। इस बदले की भावना से की गई गैंगस्टर कार...

व्यापार के लिए इंटरनेट मार्केटिंग विपणन का माध्यम: दीपक

सहारनपुर। ईपीसीएच के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में हस्तशिल्पियों को उत्पाद, विकास डिजाइन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के तत्वावधान में कोविड के उपरांत हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्पाद, विकास, डिजाईन और विपणन के लिए चुनौतियां एवं अवसरों विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के प्रथम सत्र में डिजाईनर वंदना शर्मा ने हस्तशिल्पियों को बताया कि कोविड के पश्चात हस्तशिल्प उत्पाद के विकास एवं डिजाईन को कैसे बनाए रखना है।  उन्होंने कहा कि कोविड के कारण हस्तशिल्प क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है और छोटे स्तर के हस्तशिल्पी इससे अधिक प्रभावित हुए है। आने वाला समय अवसर की भांति होगा, जिसे भुनाना जरूरी है, ताकि वह समय का दीर्घकालीन लाभ ले सकें। दूसरे सत्र में दीपक नौटियाल ने बताया कि किसी भी व्यापार के लिए विपणन एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, इसलिए व्यापार में विपणन की जानकारी होना अतिआवश्यक है।  उन्होंने कहा कि इंटरनेट मार्केटिंग विपणन का माध्यम है और डिजीटल मार्केटिंग हजारों उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका है। सेम...

कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग के दिये टिप्स

सहारनपुर। 26यूपी बालिका वाहिनी एनसीसी का वार्षिक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया, जिसमें कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग समेत विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया। चिलकाना रोड स्थित मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज में कर्नल नवनीत गुमास्ता के निर्देशन में तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमें 227 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। उन्हें ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, फिल्ड क्राफ्ट, वेटल क्राफ्ट, हाइजिन और सेनिटेशन आदि विषयों का अध्ययन व प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को आगामी वी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्हें तैयारी करायी गयी।  शिविर के समापन कर्नल नवनीत गुमास्ता ने कैडेट्स को संबोधित को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और उन्हें प्राप्त करने के लिए पूर्ण मनोयोग विशेष निष्ठा के साथ उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी से राष्ट्र की समृद्धि में अपना पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेजर शशि मेहता, एसएम राकेश कुमार, कैप्टन माधुरी शर्मा, लेफ्टिनेंट अलका अग्रवाल, युक्ता शर्म...

बिना बीमा के वाहन का संचालन कदापि न करें: सम्भागीय परिवहन अधिकारी

वाहनों का बीमा कराया जाना कानून जरूरी सहारनपुर। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों और वाहन व्यवसायिों को बीमा से होने वाले लाभों और नुकासान के बारे में जानकारी दी गयी। बढ़ती सडक दुर्घटनाओं को देखते हुये बीमा की महत्ता समझना बेहद आवश्यक है। यदि वाहन चालक के पास ड्राईविंग लाईसेंस है और वाहन के सभी प्रपत्र वैध है, तो दुर्घटना होने पर घायल या मृत व्यक्ति के मुआवजे का भुगतान नियमानुसार बीमा कम्पनी द्वारा किया जाता है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0 मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्भागीय परिवहन कार्यालय में बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा बीमा कराये जाने से होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने थर्ड पार्टी बीमा सभी वाहनों के लिये अनिवार्य कर दिया है तथा न कराये जाने की स्थिति में चालान सम्बन्धी कार्यवाही की जा सकती है।  सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा कार्यशाला में आये सभी बीमा कम्पनीयों के प्रतिनिधियों व वाहन व्यवसायीयों का आभार व्यक्त किया गया तथा अपील की गयी कि बिना बीमा के वाहन का संचालन...

25 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

सहारनपुर। 12वीं व स्नातक पास ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो 25 फरवरी को आयोजित होने वाले ऑफ लाईन रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर आनलाईन पंजीकरण होना अनिवार्य है। सहायक निदेशक सेवायोजना शिवललित सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में विभिन्न कम्पनीयां प्रतिभाग करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यार्थी जो 12वीं व स्नातक पास हो जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण किया हुआ हो। वो साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है। शिवललित सिंह ने कहा कि अभ्यर्थीयो द्वारा कम्पनी के लिए आनॅलाईन आवेदन भी (जैसे-1.लॉग इन करे 2.समस्त नौकरियॉ 3.केवल जिला सहारनपुर चुने 4.रोजगार मेला रिक्तिया प्रदर्षित करे 5. आवेदन करें) किया जा सकता है । साक्षात्कार 25 फरवरी 2021 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, निकट विकास भवन ,दिल्ली रोड, सहारनपुर मे होगा। अभ्यर्थियो को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा।

दो हजार गायों की क्षमता वाली गौशाला का होगा निर्माण: मेयर

सहारनपुर। नगर निगम जल्दी ही दो हजार गायों की क्षमता वाली गौशाला का निर्माण करायेगा। यह घोषणा बुधवार को मेयर संजीव वालिया ने कान्हा उपवन गौशाला में गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज का सम्मान करते हुए की। मेयर ने महाराजश्री को बताया कि गौशाला के लिए जमीन तलाश की जा रही है। कान्हा उपवन गौशाला की क्षमता 90 गायों की है, लेकिन उसमें करीब पौने दो सौ गायों का पालन पोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौशाला निर्माण के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

गौमूत्र से फिनाइल बनाने की प्रक्रिया भी देखी

सहारनपुर। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने यज्ञ के बाद मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह के साथ गौशाला का भ्रमण करते हुए गौमूत्र से फिनाइल बनाने की प्रक्रिया भी देखी। नगरायुक्त ने स्वामी ज्ञानानंद को बताया कि गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। डॉ. दिनकर मलिक ने गोबर से कंडे बनाने व दीपक बनाने की प्रक्रिया दिखायी। उन्होंने महाराजश्री को बताया कि दीपक बनाने में गोबर का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है।  बायो संघर्ष के निदेशक संजय सैनी ने महाराजश्री को लेमन ग्रास व जड़ी बूटियों से निर्मित लेमन टी और स्वर्ण भस्म सहित विभिन्न प्रकार के गुड़ों के नमूने दिखाते हुए उनसे होने वाले लाभ बताये।

संजीव वालिया व सांसद कांता कर्दम और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह

गीता और गौसेवा से ही विश्व कल्याण संभव: ज्ञानानंद नगर निगम की गौशाला में ज्ञानानंद महाराज ने किया यज्ञशाला का उद्घाटन सहारनपुर। गीता मनीषी परम पूज्य स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा है कि गीता और गौसेवा से ही विश्व कल्याण संभव है। उन्होंने लोगों से गीता और गौसेवा को अपने संस्कार में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर की समिधा और गाय के घी के साथ यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है।  महाराजश्री नगर निगम की गौशाला में नवनिर्मित यज्ञशाला का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। स्वामी ज्ञानानंद ने गौमाता की आरती और गौशाला परिसर में सर्वमनोकामना पूर्ण करने वाले ‘कल्पवृक्ष’ का भी रोपण किया। इससे पूर्व पं. राजेन्द्र प्रसाद सेमल्टी व ज्ञानानंद महाराज ने वेद मंत्रों व गीता श्लोकों के बीच वैश्विक महामारी कोरोना की शांति के लिए यज्ञ संपन्न कराया। मेयर संजीव वालिया, राज्यसभा सदस्य श्रीमती कांता कर्दम, पूर्व सांसद राधव लखनपाल शर्मा, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन यजमान की भू...

बाईक सवारों ने शादी समारोह में आयी महिला से पर्स झपटा

सहारनपुर। सदर बाजार क्षेत्र में लूट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक शादी समारोह में पहुंची महिला के हाथ से बाईक सवार बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली रोड स्थित एक होटल के पास एक महिला से बाईक सवार बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए। बताया जाता है महिला गाजियाबाद के शास्त्री नगर से दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने पहुंची थी।  बताया जाता है कि महिला जैसे ही होटल के सामने अपनी कार से उतरने के बाद अपने कपड़े सही करने लगी, तभी पीछे से आये दो बाईक सवार युवकों ने महिला के पर्स को झपट लिया और फरार हो गए। हादसे महिला सकपका गयी और तत्काल ही परिजनों को मामले की जानकारी दी।  घटना की सूचना मिलते ही होटल स्वामी द्वारा तत्काल ही पुलिस को फोन किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि महिला के पर्स में दो मोबाइल फो...

ग्राम टिकरौल में हुयी युवक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी पकड़े

सहारनपुर। थाना नानौता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिकरौल में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे युवती को भगाकर ले जाने की रंजिश होना बताया गया। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित एक सभागार में पत्रकारों के समक्ष हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 16 फरवरी को थाना नानौता के ग्राम टिकरौल निवासी अक्षय पुत्र सतपाल की हत्या कर दी गयी थी। जिसके शव को तालाब में फेंक दिया गया था।  मृतक के भाई अजय की ओर से थाना नानौता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सीओ गंगोह के निर्देशन में थाना नानौता पुलिस ने घटना का त्वरित खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए आरोपी सोनू पुत्र जगवीर सिंह व इन्द्रवीर पुत्र सुरेन्द्र निवासीगण ग्राम टिकरौल थाना नानौता ने बताया कि महक सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम झालू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली हाल निवासी ग्राम टिकरौल थाना नानौता जो उनके सगे मामा है के भाई की लडकी को मृतक अक्षय की बहन का देवर भगा ले गया था, तभी से वह उनस...

यूपी बजट से परियोजनाओं को पंख लगाने की तैयारी: योगी

यूपी में बन रहे पांच एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के काम को बजट के जरिए और रफ्तार देने की तैयारी है। चुनावी आहट तेज हो रही है। इसमें साल भर ही बचा है। योगी सरकार अपने चौथे बजट में इनके लिए हजारों करोड़ रुपये का बंदोबस्त करेगी ताकि इन परियोजनाओं को पंख लग जाएं। औद्योगिक विकास, रोजगार व आर्थिक विकास के नजरिए से यह परियोजनाएं खासी अहम हैं।  समय से इन्हें पूरा कराने के लिए जरूरी है कि पैसे की किल्लत न हो। इसीलिए इन्हें प्राथमिकता पर रखते हुए काम कराया जा रहा है। इस साल के पहले छह महीने में जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे, वहीं मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भी शुरू होना है। यूपी ऐसा राज्य है जहां एक साथ इतने एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है या शुरू होने वाला है।  गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। इसके साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आगे गाजीपुर से बलिया तक एक्सप्रेसवे की नई परियोजना भी जल्द शुरू होगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार ने एक्सप्रेसवे व डिफेंस कारीडोर के लिए लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का इ...

डीसीआई खातो में जनपद सहारनपुर में 14 प्रकरण लम्बित: मुख्य कोषाधिकारी

स हारनपुर। मुख्य कोषाधिकारी सत्येन्द्र सागर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एनपीएस से आच्छादित कार्मिको के अन्तरिम व्यवस्था के लिए खुले डीसीआई खातों का संगत प्रान खातों में अंतरण(लीगेसी ट्रांसफर)प्रत्येक दशा में पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया जाना है।  उन्होंने कहा कि 14 विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों ने अभी तक डीसीआई खातों का संगत प्रान खातों में अंतरण (लीगेसी ट्रांसफर) नही किया है। उन्होंने इसके लिए आहरण वितरण अधिकारी जजी सहारनपुर, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (विरा), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता, अधिशासी अभियन्ता  लोनिवि, अधिशासी अभियन्ता अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर एवं राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद सहारनपुर को निर्देशित किया कि कि एनपीएस से आच्छादित कार्मिको के आन्तरिम व्यवस्था में खुले डीसीआई खातो में संगत प्रान खातों में अंतरण (लीगेसी ट्रांसफर) की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 20 फरवरी तक पूरा कर लें। सत्येन्द्र सागर ने कहा कि निर्धारित अवधि के भीतर कार्यवाही उसकी सूचना तत्कल अद्योहस्ताक्षरी कार...

राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें: जिलाधिकारी

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 48 शिकायतें प्राप्त राजस्व विभाग की 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाए।  उन्होंने कहा कि किसी भी पीडि़त का अनावश्यक उत्पीडन न किया जाए। शिकायतों का निस्तारण में पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारित शिकायतों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर पंजिका में दर्ज कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 48 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अखिलेश सिंह आज यहां तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरासत के मामलों में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधिक के ...

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का बेहतर प्लेटफार्म होगा: मण्डलायुक्त

पहले दिन 146 छात्र-छात्राओं ने कोचिंग कक्षाओं में भाग लिया सहारनपुर। मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने छात्र-छात्राओं को कहा कि किसी समस्या का समाधान तब मिलेगा जब आप समस्या को बताएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मकसद ऐसे छात्रों की मदद करना है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है।  ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के मेधावी बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के उद्देश्य से ही योजना का संचालन किया जा रहा है। पहले दिन 146 छात्र-छात्राओं ने कोचिंग कक्षाओं में भाग लिया। ए0वी0राजमौलि आज राजकीय इन्टर कालेज नेहरू मार्केट में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के शुभारम्भ के समय छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हम लोग पढाई के साथ-साथ आपकी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए भी आपके साथ है। इस यात्रा में आपकी दिक्कतों का सामना करने में हम पूरी मदद करेंगे। उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया पालन करें।  मण्डलायुक्त ने कहा कि पहली स्क्रीनिंग के बाद यूपीएससी, नीट और जेईई...