सहारनपुर। मुख्य कोषाधिकारी सत्येन्द्र सागर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एनपीएस से आच्छादित कार्मिको के अन्तरिम व्यवस्था के लिए खुले डीसीआई खातों का संगत प्रान खातों में अंतरण(लीगेसी ट्रांसफर)प्रत्येक दशा में पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि 14 विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों ने अभी तक डीसीआई खातों का संगत प्रान खातों में अंतरण (लीगेसी ट्रांसफर) नही किया है। उन्होंने इसके लिए आहरण वितरण अधिकारी जजी सहारनपुर, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (विरा), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता,
अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, अधिशासी अभियन्ता अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर एवं राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद सहारनपुर को निर्देशित किया कि कि एनपीएस से आच्छादित कार्मिको के आन्तरिम व्यवस्था में खुले डीसीआई खातो में संगत प्रान खातों में अंतरण (लीगेसी ट्रांसफर) की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 20 फरवरी तक पूरा कर लें। सत्येन्द्र सागर ने कहा कि निर्धारित अवधि के भीतर कार्यवाही उसकी सूचना तत्कल अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायें जिससे निस्तारिक प्रकरणों की सूचना समयान्र्तगत उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा सके।