सहारनपुर। 12वीं व स्नातक पास ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो 25 फरवरी को आयोजित होने वाले ऑफ लाईन रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर आनलाईन पंजीकरण होना अनिवार्य है।
सहायक निदेशक सेवायोजना शिवललित सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में विभिन्न कम्पनीयां प्रतिभाग करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यार्थी जो 12वीं व स्नातक पास हो जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण किया हुआ हो। वो साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है।
शिवललित सिंह ने कहा कि अभ्यर्थीयो द्वारा कम्पनी के लिए आनॅलाईन आवेदन भी (जैसे-1.लॉग इन करे 2.समस्त नौकरियॉ 3.केवल जिला सहारनपुर चुने 4.रोजगार मेला रिक्तिया प्रदर्षित करे 5. आवेदन करें) किया जा सकता है । साक्षात्कार 25 फरवरी 2021 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, निकट विकास भवन ,दिल्ली रोड, सहारनपुर मे होगा। अभ्यर्थियो को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा।