सहारनपुर। 26यूपी बालिका वाहिनी एनसीसी का वार्षिक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया, जिसमें कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग समेत विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया। चिलकाना रोड स्थित मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज में कर्नल नवनीत गुमास्ता के निर्देशन में तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमें 227 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
उन्हें ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, फिल्ड क्राफ्ट, वेटल क्राफ्ट, हाइजिन और सेनिटेशन आदि विषयों का अध्ययन व प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को आगामी वी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्हें तैयारी करायी गयी।
शिविर के समापन कर्नल नवनीत गुमास्ता ने कैडेट्स को संबोधित को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और उन्हें प्राप्त करने के लिए पूर्ण मनोयोग विशेष निष्ठा के साथ उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी से राष्ट्र की समृद्धि में अपना पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेजर शशि मेहता, एसएम राकेश कुमार, कैप्टन माधुरी शर्मा, लेफ्टिनेंट अलका अग्रवाल, युक्ता शर्मा, नायाब सूबेदार विजय निकम व टीआई स्टॉफ प्रमुख रूप से मौजूद रहा।