सहारनपुर। थाना नानौता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिकरौल में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे युवती को भगाकर ले जाने की रंजिश होना बताया गया। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित एक सभागार में पत्रकारों के समक्ष हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 16 फरवरी को थाना नानौता के ग्राम टिकरौल निवासी अक्षय पुत्र सतपाल की हत्या कर दी गयी थी। जिसके शव को तालाब में फेंक दिया गया था।
मृतक के भाई अजय की ओर से थाना नानौता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सीओ गंगोह के निर्देशन में थाना नानौता पुलिस ने घटना का त्वरित खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी सोनू पुत्र जगवीर सिंह व इन्द्रवीर पुत्र सुरेन्द्र निवासीगण ग्राम टिकरौल थाना नानौता ने बताया कि महक सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम झालू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली हाल निवासी ग्राम टिकरौल थाना नानौता जो उनके सगे मामा है के भाई की लडकी को मृतक अक्षय की बहन का देवर भगा ले गया था, तभी से वह उनसे रंजिश रख रहे थे। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शोवीर नागर, उपनिरीक्षक कंवरपाल सिंह, राम स्नेही, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, सोनू कुमार, कांस्टेबल प्रवीन कुमार, होमगार्ड सतीश शर्मा शामिल रहे।