सहारनपुर। एक दिन की मेयर कु. शिवानी व एक दिन की नगरायुक्त कु.आफरीन ने नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी आदि निगम अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण भी किया।
ये काफिला सबसे पहले घंटाघर पहुंचा और वहां काफी दूर तक पैदल चलकर दुकानदारों से बात की और उन्हें सफाई का महत्व समझाते हुए कोरोना से बचाव के लिए माॅस्क पर जोर दिया। दोनों ने दुकानदारों से ये पूछा कि कूड़ा लेने नगर निगम की गाड़ी आती है या नहीं। एक दुकानदार ने बताया कि कभी-कभी आती है। इस पर मेयर शिवानी ने मुख्य सफाई निरीक्षक को व्यवस्था ठीक कराने का आदेश दिया।
भगतसिंह मार्ग पर दुकानदार मुरलीमनोहर का डस्टबिन न रखने, सोनू व नरेश पर माॅस्क न लगाने पर सौ-सौ रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। अंसारी रोड पर किरयाना दुकानदार नरेश व राकेश पर बाहर सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने के लिए भी सौ-सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। सब्जी मंडी में किरयाना दुकानदार राकेश पर भी कूड़ा फैलाने व अतिक्रमण के लिए सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
रामाकृष्णा ट्रांस्पोर्ट के निकट एक मेन होल खुला देखकर उन्होंने उस पर ढक्कन रखवाने के आदेश नगर स्वास्थय अधिकारी को दिए। बाजार मोरगंज में भी शिवानी व आफरीन ने दुकानदारों से बात की। मोरगंज में व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश जैन बल्ली की दुकान पर पहुंचकर नगरायुक्त आफरीन ने पूछा आपके स्टाफ ने माॅस्क क्यों नही लगा रखा है, सैनेटाईजर की व्यवस्था कहां है? दिनेश जैन ने बताया कि स्टाफ के सभी लोगों ने मास्क लगाया हुआ है,बिना माॅस्क वाला नौकर अभी आया है और वह माॅस्क लगा रहा है।
दोनों ने दिनेश जैन से कहा कि वे दुकानदारों को समझाएं कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें,एक जागरुक नागरिक की जिम्मेदारी निभाएं। एक दुकानदार जयदीप जैन ने मेयर शिवानी व नगरायुक्त आफरीन को बंदरों के आतंक की जानकारी देते हुए उनके समाधान की मांग की। उन्होंने जैन को आश्वस्त किया कि निगम इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेगा। इसके बाद चिलकाना रोड, मण्डी समिति रोड व अंबाला रोड होते हुए काफिला निगम लौट आया।