सहारनपुर। कैराना सांसद नाहिद हसन, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत उनके समर्थकों पर दर्ज किए गए मुकदमों का ऑल इंडिया गुर्जर महासभा ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को समाप्त करने की मांग की।
ऑल इंडिया गुर्जर महासभा से जुड़े पदाधिकारी आज एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कैराना सांसद नाहिद हसन, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत उनके समर्थकों पर दर्ज किए गए मुकदमों का पुरजोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
ऑल इंडिया गुर्जर महासभा ने कमिश्नर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा कि कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन तथा उनके बेटे नाहिद हसन पर व अन्य लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है, यह परिवार राजनीतिक और एक सम्मानित परिवार है।
नाहिद हसन के दादा अख्तर हसन सांसद रह रहे हैं तथा इनके पिता मुनव्वर हसन चारों सदनों के सम्मानित सदस्य रहे है, राजनीतिक द्वेष के चलते इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से समाज में रोष व्याप्त है। इस बदले की भावना से की गई गैंगस्टर कार्यवाही को किसी भी तरह उचित नहीं कहा जा सकता। उनका कहना था कि इन पर लगाये गये गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही को वापिस लिया जाए, अन्यथा ऑल इंडिया गुर्जर महासभा व समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।