पहले दिन 146 छात्र-छात्राओं ने कोचिंग कक्षाओं में भाग लिया
सहारनपुर। मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने छात्र-छात्राओं को कहा कि किसी समस्या का समाधान तब मिलेगा जब आप समस्या को बताएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मकसद ऐसे छात्रों की मदद करना है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है।
ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के मेधावी बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के उद्देश्य से ही योजना का संचालन किया जा रहा है। पहले दिन 146 छात्र-छात्राओं ने कोचिंग कक्षाओं में भाग लिया।
ए0वी0राजमौलि आज राजकीय इन्टर कालेज नेहरू मार्केट में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के शुभारम्भ के समय छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हम लोग पढाई के साथ-साथ आपकी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए भी आपके साथ है। इस यात्रा में आपकी दिक्कतों का सामना करने में हम पूरी मदद करेंगे। उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया पालन करें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि पहली स्क्रीनिंग के बाद यूपीएससी, नीट और जेईई,एनडीए व सीडीएस छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इनकी पढ़ाई से ही योजना की शुरूआत होगी फिर धीरे-धीरे दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्क्रीनिंग कर उनकी कक्षाएं भी शुरू होंगी। किन्हीं परिस्थितिवश जिन छात्रों के लिए पढना मुमकिन नहीं है या फिर वे थोड़े कमजोर हैं, उन्हें कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल ने छात्रों से कहा कि कैसे और कब पढना है इसमें आपकी मदद की जायेगी। आपको परीक्षा के अनुरूप तैयारी करनी है। उसके लिए समय समय पर आपका टैस्ट भी लिया जायेगा जिससे आपका अभ्यास अच्छा हो सके। उन्होने कहा कि पाठय पुस्तकों तथा पाठयक्रम के बारे में भी समय-समय पर आपको जानकारी दी जायेगी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मंडल मुख्यालय में आयुक्त की देखरेख में संचालित होगी। इसके बाद जनपद स्तर पर भी संचालन होगा। अब तक सहारनपुर मंडल से मण्डल में 12463 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं। जिनमें से 373 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में यूपीएससी व यूपीपीएससी के 264, आईआईटीजेईई के 57, एनडीए, सीडीएस के 07 व नीट की परीक्षा के लिए 45 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
पहले दिन आज 146 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाग लेने वाले छात्रों में 104 यूपीएससीध्यूपपीएससी, 06 आईआईटीजेईई, 11 नीट तथा 25 अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं से सम्बधिंत थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने ने छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाया।
जबकि शिक्षक कमल अख्तर ने नीट के छात्रों को रसायन शास्त्र विषय की जानकारी दी और शिक्षक शाहिद ने जेईई के छात्रों को भैतिक शास्त्र विषय की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, डायट प्राचार्य राज सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी आनन्द कुमार सिंह, तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।