सहारनपुर। एक दिन की नगरायुक्त बनी कु.आफरीन बानो ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागृत करने की योगी सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है। मिशन शक्ति के कारण आज वे उस कुर्सी पर बैठी हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि महिला और पुरुष में सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है। आफरीन ने कहा कि उन्होंने शहर में भ्रमण के दौरान देखा है कि निगम सफाई को लेकर अपना काम कर रहा है लेकिन दुकानदार और शहर के लोग साथ नहीं दे रहे है। अनेक दुकानदारों के आज इसीलिए चालान कराये गए हैं कि उन्होंने अपनी दुकान का कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन तक नहीं रखा हुआ है।
एक सवाल के जवाब में उन्हेांने कहा कि पहले के अपेक्षा अब सहारनपुर बहुत साफ है, लेकिन अभी और सफाई की जरुरत है,उसके लिए हम सबको कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम कूड़ा सड़कों और नालियों में न डालकर डस्टबिन में एकत्रित करें और निगम के कर्मचारियों को दें। प्रत्येक व्यक्ति को सफाई में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी से फीडबैक देने की अपील की।