सहारनपुर। पैट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ शिव सैनिकों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप दामों में हुयी बढ़ोत्तरी को वापिस लेने की मांग की। शिव सेना कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और पैट्रोल, डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मूल्य वृद्धि ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि देश में पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है और पैट्रोलियम मंत्री के प्रति आमजन में रोष बना है, क्योंकि उनके बयान जनता पर कुठाराघात कर रहे है। एक ओर जहां कोरोना के कारण पूरे देश के कारोबार सुस्त पड़े है, वहीं रोजी रोटी का हर व्यक्ति के समक्ष संकट आन पड़ा है, ऐसे में पैट्रोल डीजल व गैस के दाम बढने के कारण हर वस्तु व सामान के दाम बढ़ेगें और हर वर्ग प्रभावित होगा।
उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार पैट्रोल डीजल पर लगे टैक्स को कम करें। ताकि आम जनता को इससे राहत मिल सकें। इस दौरान सुभाष कक्कड़, राजेन्द्र चावला, राजीव ठकराल, विनित शर्मा, पवन नारंग, प्रशान्त कुमार, शुभम सोनकर, संजय कुमार, नरेश कुमार, विनोद बतरा, रवि कुमार पुंडीर आदि मौजूद रहे।