सहारनपुर। सदर बाजार क्षेत्र में लूट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक शादी समारोह में पहुंची महिला के हाथ से बाईक सवार बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया।
सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली रोड स्थित एक होटल के पास एक महिला से बाईक सवार बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए। बताया जाता है महिला गाजियाबाद के शास्त्री नगर से दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने पहुंची थी।
बताया जाता है कि महिला जैसे ही होटल के सामने अपनी कार से उतरने के बाद अपने कपड़े सही करने लगी, तभी पीछे से आये दो बाईक सवार युवकों ने महिला के पर्स को झपट लिया और फरार हो गए। हादसे महिला सकपका गयी और तत्काल ही परिजनों को मामले की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही होटल स्वामी द्वारा तत्काल ही पुलिस को फोन किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि महिला के पर्स में दो मोबाइल फोन, 20 हजार रूपये नगद, सोने चांदी की अंगूठी व कान के टोप्स थे, जिसकी कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले का खुलासा शीघ्र किया जायेगा।