सहारनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्रहस्पतिवार को नगर निगम में मुन्ना लाल गल्र्स काॅलेज की छात्राओं को सांकेतिक रुप से एक दिन की मेयर व एक दिन की नगरायुक्त बनाया गया। मेयर बनी कु. शिवानी गर्ग और नगरायुक्त बनी कु. आफरीन ने नगर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण किया और अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर जनसमस्याएं भी सुनी और उनका निस्तारण भी किया।
मुन्ना लाल गल्र्स काॅलेज की एक दिन का मेयर बनी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु.शिवानी गर्ग अपने शाकुंभरी विहार बेहट रोड स्थित निवास से मेयर की गाड़ी में तथा एक दिन की नगरायुक्त बनी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु.आफरीन बानो रसूलपुर बेहट रोड स्थित अपने निवास से नगरायुक्त की गाड़ी में बैठकर उसी तरह सुबह दस बजे नगर निगम पहुंची जैसे हर दिन मेयर व नगरायुक्त नगर निगम आते हैं।
दोनों गाड़ियों पर तैनात अर्दलियों ने गाड़ी का दरवाजा खोला। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने दोनों का बुके भंेट कर स्वागत किया और उन्हें बडे़ सम्मान के साथ उनकी कुर्सी तक पहुंचाया। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि निगम द्वारा दो छात्राओं को एक दिन का मेयर व नगरायुक्त बनाने का उद्देश्य यह है कि महिलाओं में आत्म विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा हो, और समाज में यह संदेश पहुंचे कि महिलाओं का भी समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है।
मेयर बनी शिवानी ने बिजली, पानी व सफाई आदि की समस्याएं सुनी और निस्तारण किया, साथ ही शिकायतकर्ताओं को भविष्य में किसी भी शिकायत के लिए निगम के कंट्रोल रुम का नंबर बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया, ताकि शीघ्र निस्तारण हो सके। नगरायुक्त बनी आफरीन ने सफाई कर्मचारी नेताओं के अलावा हाउस टैक्स व सफाई संबंधी समस्याएं सुनी। टैक्स के लिए उप नगरायुक्त दिनेश यादव तथा सफाई के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। पार्षद मनोज जैन व मानसिंह जैन ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में दोनों को ज्ञापन भी दिए।
कार्यालयों का किया निरीक्षण-
एक दिन की मेयर कु.शिवानी व एक दिन की नगरायुक्त कु.आफरीन ने निगम पहुंचने पर सबसे पहले निगम के सभी विभागों हाउस टैक्स, स्वास्थय, निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आदि विभागों का निरीक्षण किया और विभागों के विभागाध्यक्षों से उन विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी से पूछा कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए क्या क्या कागजों की आवश्यकता होती है।
मेयर शिवानी ने हाउस टैक्स में सन्नाटा देखकर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी व कर अधीक्षक विनय शर्मा ने पूछा कि आफिस के बाबू कहां हैं ? इस पर उन्होंने बताया कि शहर में चल रहे वसूली कैंपों पर सबकी डियूटी लगी है। उपनगरायुक्त दिनेश यादव ने हाउस टैक्स कैसे लगता है, उससे होने वाली आय का उपयोग तथा स्टाफ की जानकारी दी।
निर्माण में मुख्य अभियंता केैलाश सिंह ने अपने विभाग की तथा नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. कुनाल जैन ने स्वास्थय विभाग व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के बनाये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। एकाउंट विभाग में लेखाकार मनोज दीक्षित ने विभाग व स्टाफ की जानकारी देते हुए बताया कि आज लेखाधिकारी अवकाश पर हैं। इस दौरान मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम,पार्षद नंद किशोर, कार्तिक चैहान, रमेश छाबड़ा, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र धवन व सईद सिद्दकी सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।