सहारनपुर। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने यज्ञ के बाद मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह के साथ गौशाला का भ्रमण करते हुए गौमूत्र से फिनाइल बनाने की प्रक्रिया भी देखी। नगरायुक्त ने स्वामी ज्ञानानंद को बताया कि गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। डॉ. दिनकर मलिक ने गोबर से कंडे बनाने व दीपक बनाने की प्रक्रिया दिखायी।
उन्होंने महाराजश्री को बताया कि दीपक बनाने में गोबर का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है। बायो संघर्ष के निदेशक संजय सैनी ने महाराजश्री को लेमन ग्रास व जड़ी बूटियों से निर्मित लेमन टी और स्वर्ण भस्म सहित विभिन्न प्रकार के गुड़ों के नमूने दिखाते हुए उनसे होने वाले लाभ बताये।