Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा को मातृ शोक

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा की माता श्रीमती प्रकाशी देवी का अचानक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए राजनेता, समाज सेवी व पत्रकार समेत गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा व पूर्व मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने भी दूरभाष से शोक जताया। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा की माता श्रीमती प्रकाशी देवी की अचानक तबियत खराब हो गयी, जिन्हें सोमवार की देर रात दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।  श्रीमती प्रकाशी देवी के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गयी और दिन चढते ही राजनेताओं, समाज सेवियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों का जमावड़ा उनके गिल कालोनी स्थित आवास पर लग गया, जहां सभी लोगों ने शोकाक...

नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में चार सदस्य के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में चार सदस्य के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। अधिनियम के अनुसार अपने पद ग्रहण के दिनांक से बोर्ड के सदस्य 05 वर्ष की अवधि के लिये पद धारित करेंगे, परन्तु यह कि 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात सदस्य कोई पद धारित नहीं करेंगे। अपर आयुक्त प्रशासन डीपी सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में रिक्त 04 सदस्यों के पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है।  उन्होंने कहा कि ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनके पास नगर पालिका प्रशासन, वित्त और लेखा, शहर सम्पत्तियों का मूल्यांकन, नगर पालिका विधियों सहित राज्य विधियों या सिविल अभियंत्रण के क्षेत्र में अथवा राज्य सरकार द्वारा यथा अवधारित ज्ञान और अनुभव हो और सुसंगत क्षेत्र में कम से कम 25 वर्षों का अनुभव अवश्य हो और कम से कम राज्य सरकार में सचिव अथवा उसके समकक्ष पद अवश्य धारित किया हो। आवेदन पंजीकृत डाक से अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नाम से या नगर विकास विभाग की ई-मेल आईडी पर निर्धारित तिथि एवं समय ...

25 मार्च तक प्राप्त निर्वाचन नामावलियों में सुधार के आवेदन पत्र आज ही निस्तारित करें: जिला मजिस्ट्रेट

सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अखिलेश सिंह ने कहा कि जंहा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी किसी आवेदन पत्र या स्वप्रेरणा से ऐसी जांच, जिसे वह उचित समझ निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि का यथास्थिति सुधार, निष्कासन या परिवर्धन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि 25 मार्च 2021 तक प्राप्त आवेदन एवं आपत्तियों की जांच कराकर दो प्रतियों में पाण्डुलिपि निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। अखिलेश सिंह ने आज यहां पंचायतों की मतदाता सूची में परिवर्धन और विलोपन के संबंध में यह निर्देश दिए । उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावली में संशोधन के लिए प्रतिबन्ध यह है कि ऐसा कोई सुधार, निष्कासन या परिवर्धन ग्राम पंचायत के किसी निर्वाचन के लिए नामांकन देेने के अन्तिम दिनांक के पश्चात और उस निर्वाचन के पूर्ण होने के पूर्व नहीं किया जायेगा। अग्रत्तर प्रतिबन्ध यह है कि किसी व्यक्ति से संबंधित प्रविष्टि का ऐसा कोई सुधार या निष्कासन जो उसके हित पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला हो, उसे उसके विरूद्ध प्रस्तावित कार्यवाही के सम्बन्ध में सुनवाई का समुचित अव...

उत्तराखण्ड आपदा में पीडितों और उनके परिजनों को विधिक निःशुल्क सहायता के लिए हेल्पलाईन शुरू

सहारनपुर। उत्तराखण्ड़ राज्य में विगत दिनों आई आपदा के पीडितों को विधिक सहायता देने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड़ ने विधिक सेवा उपलब्ध कराये जाने के लिए हेल्पलाईन और अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद में विगत दिनों आई आपदा के प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को विधिक सेवा प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हेल्पलाईन सेवा प्रारम्भ की है।  उन्होंने बताया कि पीडित व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के जोशीमठ जिला चमोली में अधिवक्ता अरूण शाह जिनका मोबाइल नम्बर 9690839084 तथा गोपेश्वर में ज्ञानेन्द्र कंाटवाल जिनका मोबाइल नम्बर 9760379013 को नामित किया है। विनोद कुमार ने बतजाया कि आपदा से पीडित व्यक्ति अथवा उनके परिजन कोई विधिक निःशुल्क सहायता लेना चाहते है तो राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नामित एडवोकेट अरूण शाह और ज्ञानेन्द्र कांटवाल के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर विधिक सहायत प्राप्त कर स...

कोविड-19 के चलते कठिनाईयों भरा रहा व्यापारिक वर्ष 2020-21

नये व्यापारिक वर्ष में अच्छे कारोबार की उम्मीद: शीतल टण्डन सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने विगत् वर्ष को व्यापारियों के लिए अत्याधिक कष्टदायी बताते हुए कहा कि 2021-22 व्यापारियों के लिए आर्थिक उन्नति व अपार खुशियां लेकर आये, जिससे कि देश की आर्थिक मजबूती में सहयोग किया जा सकें।  व्यापारिक वर्ष 2020-21 के अंतिम दिन व्यापारियों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि कोविड-19 के चलते पूरा वर्ष व्यापार और उद्योग जगत के लिए कठिनाईयों भरा रहा। इसके बावजूद व्यापार मण्डल व अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से लॉकडाउन अवधि में व्यापारियों ने तन-मन-धन से जरूरतमंदों को भोजन व दवाईयों आदि का सहयोग किया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए भी व्यापक जनजागरण अभियान प्रशासन के सहयोग के साथ चलाया।  श्री टण्डन ने कहा कि विभिन्न व्यापारिक समस्याओं के प्रति भी केन्द्र व राज्य सरकार का रूख सकारात्मक नहीं रहा। व्यापारियों की प्रमुख समस्याओ में जीएसटी का सरलीकरण व इसकी दरों में कटौती किया जाना, पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी करने,...

भजन संध्या व रासलीला में कलाकारों की प्रस्तुतियों से दर्शक हुए भाव विभोर

सहारनपुर। मानस मंडल परिवार के तत्वाधान में होली पर्व के उपलक्ष में भजन संध्या एवं रासलीला का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कृष्ण का मयूर नृत्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। जेवी जैन कॉलेज रोड स्थित मानव मंदिर में मानस मंडल द्वारा होली पर्व के उपलक्ष में रंगडार गया मोपे सांवरा भजन संध्या एवं रासलीला का आयोजन किया गया, जिसमें पीएनबी के मंडल प्रमुख ओम प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। मानस मंडल के सूत्रधार अनिल कुमार शर्मा ने अपने  सुर मधुर आवाज से भजन सुनाकर सभी को अपने रंग में रंग लिया।  इस अवसर पर अनिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन रंग डार गयों री मोपेसांवरा अजा लग जा गले नन्द लाल आदि भजनों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर उन्हें नृत्य करने को मजबूर कर दिया।इस अवसर पर श्री कृष्ण के रूप में वैष्णवी एवं श्री राधा के रूप मे मानसी गुगलानी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। लोकेश मलिक ने कृष्ण-सुदामा की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।  मानस मंडल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर समाज में अप...

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली शोभा यात्रा

सहारनपुर। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर आज भगवताचार्य पंडित देशमुख वशिष्ठ के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। गुरुद्वारा रोड पर आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए आज पंडित देशमुख वशिष्ठ भागवताचार्य के सानिध्य में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। मंगल कलश यात्रा के मुख्य यजमान आनंद भाटिया ने मंगल कलश यात्रा का सफल संचालन किया। मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह धर्म प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया।  पंडित देशभक्ति वशिष्ठ ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गुरुद्वारा रोड पर आयोजित होगी, जिसका सभी धर्म प्रेमी लाभ उठाएं। इस मौके पर पूर्व विधायक राजीव गुंबर, आनंद भाटिया, तरुण भोला, गौरव चैधरी, संकल्प नेब, सचिन भाटिया, अनुराग यादव, विपिन सलूजा, अशोक सलूजा, हिमांशु, भारत, पार्थ महेश्वरी, राघव सेठ आदि भक्तजन मौजूद रहे।

शरीर शिल्पी अलीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

नगर लौटने पर अलीम गौर का खिलाडियों ने किया स्वागत सहारनपुर। जनपद के शरीर सौष्ठव खिलाड़ी अलीम गौर ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप एवं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए रजत पदक हासिल कर महानगर को गौरवान्वित किया है। आज पदक विजेता खिलाड़ी अलीम गौर का नगर पहुंचने पर अन्य खिलाडियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। बुधवार को अमन बॉडी जिम के संचालक और राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में पदक विजेता अलीम गौर ने बताया कि 26 मार्च को बुलंदशहर मे सीनियर मिस्टर यूपी क्लासिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बहुत से खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। अलीम ने बताया कि मैंने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है।  इसके अलावा दिल्ली में हुई ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी 27 मार्च को सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले भी है अलीम गौर कई प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। अलीम गौर का कहना था कि मेरे पिता असलम गौर और कोच गौरव कपिल ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन कर बॉडी बिल्डिंग में नाम कमाने के लिए प्रेरित ...

चुनाव के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें: अखिलेश सिंह

सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अखिलेश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन- 2021 में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरते तथा सभी तैयारियों की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत कर दें।  उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी जरूरी कार्य समय रहते पूरा करा दें। उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के पालन में लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि चुनाव से संबंधित पोलिंग पार्टिंयों के रवानगी, मतगणना आदि से संबंधित स्थलों को चिन्हित कर तत्काल फाइनल रिर्पोट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कडे निर्देश देत...

अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए जनपद और तहसील स्तर पर निगरानी समीतियां गठित होगी: जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद में आग की दुर्घटनाओं को रोकने तथा अग्निकांड से होने वाले नुकसान में कमी लाने के लिए जनपद स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होने सभी उपजिालधिकारियों और राजस्व विभाग के कर्मियों को निर्देश दिए है कि जनपद में अग्निकांड से होने वाली घटनाओं को न्यूनीकृत करने के लिए आम आदमी को जागरूक किया जाएं। उन्होंने जनपद और तहसील स्तर पर निगरानी समीतियों का गठन कर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए है।   अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य के निर्देश जारी किये है। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि जनपद में विगत 05 वर्षों में अग्निकाण्ड से हुई क्षति का विश्लेषण करते हुये अग्निकाण्ड के लिये अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन किया जाए।  उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में अग्निकाण्ड बचाव हेतु विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर एक निगरानी समिति का गठन करते हुए जनपद एवं तहसील स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए तथा साप्ताहिक बैठक कर अनुश्रवण किया जाए। जिलाधिकरी ने कहा कि गांव क्षे...

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर निगम ने की एहतियाती पहल

निगम ने युद्ध स्तर पर शुरु किया सैनेटाइजेशन अभियान सहारनपुर। देश-प्रदेश में कोरोना के एक बार फिर बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम सहारनपुर ने एहतियाती पहल करते हुए बुधवार से युद्ध स्तर पर महानगर में सैनेटाइजेशन अभियान शुरु कर दिया है। अभियान की शुरुआत नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर भी मौजूद रहे। देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के साथ ही कोरोना ने सहारनपुर में भी पैर पसारना शुरु कर दिया है। नगर निगम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जहां विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है वहीं बाजारों में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति पब्लिक एडे्रस सिस्टम से सजग भी किया जा रहा है। गत दिनों नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में कोरोना के देश में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेयर संजीव वालिया ने महानगर में युद्ध स्तर पर सैनेटाइजेशन के आदेश अधिकारियों को दिए थे।  यूं तो महानगर में उसी दिन से निरंतर सैनेटाइजेशन और एंटी लार्वा का छिडकाव कराया जा रहा है लेकिन बुधवार से निगम द्वारा युद्ध स्तर पर सै...

कोरी जाति के प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी किए जाये: मण्डलायुक्त

सहारनपुर। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने जिलाधिकारी मु.नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने के शासनादेश, गजट एवं न्यायालयों के द्वारा जारी आदेशों का अध्ययन कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।  उल्लेखनीय है कि हिन्दू युवा एकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष शिव कुमार कोरी ने 15 मार्च को मण्डलायुक्त को पत्र सौंपते हुए बताया कि जिला मु.नगर की तहसील बुढाना मे कोरी जाति के एससी के प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा बनाये नहीं जा रहे है, जिस कारण पंचायत चुनाव मे कोरी जाति के व्यक्ति आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ पाने में वंचित हो रहे है, जबकि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पीआईएल नम्बर 46-19ध्18 में 7 दिसम्बर 2018 को कोरी जाति के एससी के प्रमाण जारी करने के स्पष्ट आदेश दिये हुए है, इसके बाद भी तहसीलदार कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे है।  जिनकी जांच कराकर प्रमाण पत्र जारी न करने वाले तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करायी जाये। जिस पर मण्डलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मु.नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने के...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी, उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र

सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां उफान पर आ गयी है और चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर नामांकन पत्रों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय पर ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदो हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य आरंभ हो चुका है, जिसको लेकर जिला मुख्यालय में चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती दिखायी दे रही है।  उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 14 अप्रैल को मतदान होना है। जिसके लिए उम्मीदवारों में पूरी तरह सरगर्मियां बढ़ गयी है, जहां उम्मीदवार गांव में मतदाताओं को हर संभव रिझाने का प्रयास कर रहे है, वहीं हर कोई अपनी जीत के दावों के प्रति आश्वस्त होने के साथ-साथ अपने आकांओं के यहां टिकट पाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है।  विशेषकर ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर अत्याधिक मारामारी मची हुयी है और कांगे्रस, सपा, भाजपा व बसपा में दावेदारों की एक लम्बी सूची होने के कारण टिकट वितरण को लेकर पार्टी नेता भी असमंजस की स्थिति में उलझे हुए है।  लगभग पिछले छह मा...

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को दी भावभीनी विदायी

सहारनपुर। सेवानिवृत्त होने पर पुलिस कर्मचारियेां को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर पुलिस सेवा में किए गए कार्यो को सराहा गया। पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के दिशा-निर्देशन में पेंशनर्स विदायी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त होने पर उपनिरीक्षक भीष्मपाल, राजबीर सिंह व मुख्य आरक्षी ऋषिपाल सिंह को क्षेत्राधिकारी सदर अजेन्द्र यादव ने माला, शॉल व सुपारी शूट भेंट कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर सेवानिवृत्तो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पुलिस डयूटी के दौरान उनके द्वारा जो कार्य किए गए है, वह सराहनीय है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कर्मचारी अपने को विभाग से अलग न समझें, जब भी उनको विभाग में किसी भी कार्य की जरूरत पड़ेगी, तो उनकी हर संभव मदद की जायेगी। इस दौरान राजेन्द्र सिंह सहित आदि पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अवैध हथियार के साथ जिला बदर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार बरामद किये है। आरोपी के खिलाफ गुण्डाएक्ट में कई मामले दर्ज है। वांछित व गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना देहात कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से जिला बदर आकिल पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली को सूचना के आधार पर शेखपुरा कदीम से गिरफ्तार कर उससे एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किये। आरोपी आकिल के विरूद्ध गैंगस्टर, गौ अधिनियम में कई मुकदमें दर्ज है और वह जिला बदर भी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विकास कुमार, कांस्टेबल पंकज, श्रवण कुमार, राहुल शामिल रहे।

लखनऊ में 24 कैरेट सोने का जानिए क्या है आज का रेट

लखनऊ।  लखनऊ में 10 ग्राम सोने का भाव 44,910.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 330.0 रुपये बड़ा, वहीं चांदी का भाव 64,620.0 रुपये रहा। कल लखनऊ 10 ग्राम सोने का भाव 44,910.0 रुपये और चांदी का भाव 64,620.0 रुपये प्रति किलो रहा।  सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं। हॉलमार्क ज्वैलरी का फायद हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है। हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं। आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा। खरीदते समय ये सावधानी जरूरी बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं। पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का ...

सर्राफा बाजार में ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का रेट

मेरठ के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 44,910.0 रहा। कल की तुलना में सोना आज 330.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 64,620.0 रुपये रहा। कल मेरठ के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44,580.0 रुपये और चांदी का भाव 65,690.0 रुपये था। मेरठ में 22 कैरेट सोने का भाव 41,168.0 रुपये रहा। ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।  \गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है। ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।...

जमीनी विवाद में यूथ कांग्रेस नेता की गोली मारकर की हत्या, जानिए क्या है मामला

प्रयागराज। प्रयागराज के कनिहार गांव में मंगलवार की रात यूथ कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बीती रात झूंसी के कनिहार नामक गांव में मोहम्मद अकरम (32 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। \धवल जायसवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अकरम को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की पृष्ठभूमि में जमीन का विवाद सामने आया है; मृतक के सगे मामा रईस, उसके पुत्र अयान और एक अन्य व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक के मामा ने एक जमीन खरीदी थी जिसमें हिस्सेदारी को लेकर इन दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। उन्होंने बताया कि इसी विवाद के क्रम में अकरम के मामा, मामा के बेटे और एक अन्य व्यक्ति ने अकरम को गोली मार दी जिससे अकरम की मृत्यु हो गई। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश द...

उत्तर प्रदेश में कल से सस्ती हो जाएगी बीयर की बोतल और केन, शराब के रेट में भी बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में  कल से यानी एक अप्रैल से बीयर सस्ती होने वाली है। केन और बोतल दोनों के दाम घट जाएंगे। बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी। प्रदेश में आगामी पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ नया आबकारी सत्र भी शुरू होगा। इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे। यूपी के आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि बीयर का एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रूपये की है जो कि पहली अप्रैल से 110 रूपये की हो जाएगी।  इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी। मौर्य के अनुसार देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि देसी व अंग्रेजी शराब के ...

अप्रैल से इन बैंकों के ग्राहकों की बदल जाएगी चेकबुक और बैंक पासबुक, IFSC कोड में भी होगा परिवर्तन

गोरखपुर। यूनियन बैंक आफ इण्डिया में मर्ज कारपोरेशन बैंक व आंध्रा बैंक के करीब 1.50 लाख खाताधारकों की पहली अप्रैल से चेकबुक और पासबुक बदलने के साथ ही शाखाओं के आईएफएससी कोड भी बदल जाएगें। मसलन पुरानी चेक बुक पर भुगतान नहीं होगा। इसके लिए यूनियन बैंक ने सभी शाखाओं में लूज चेक की व्यवस्था करा दी है। ताकि ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।  इसी प्रकार पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज ओरिएंटल बैंक आफ कामर्श व यूनाईटेड बैंक के खाताधारकों की भी पुरानी चेक बुक काम नहीं करेगी। पहली अप्रैल से उन्हें नए चेकबुक के माध्यम से पैसा निकासी करनी होगी। शाखाओं का आईएफएससी कोड पहले ही बदल गया है। इलाहाबाद बैंक जो अब इण्डियन बैंक के नाम से जाना जा रहा है। इसके खातेधारकों की चेक बुक व पासबुक आगामी छह माह तक काम करेगी। गोरखपुर क्षेत्र के 86 शाखाओं के आईएफएससी कोड बदले की जानकारी पहले ही 12 लाख खाताधारकों को बैंक ने दी है। डीजीएम अजीत झा ने बताया कि अभी इलाहाबाद बैंक के खातधारकों की चेक बुक व पासबुक आगामी छह माह तक काम करेगी। शाखाओं के आईएफएससी कोड में बदलाव की जानकारी पहले ही खातधारकों को दी गई है। ए...

मायके जा रही विवाहिता से दो युवकों ने किया गैंगरेप, 10 हजार रुपए और गहने भी लूटे

एत्मादपुर (आगरा)। उत्तर प्रदेश के एत्मादपुर में एक विवाहिता से पति के सामने गैंगरेप किया गया। विवाहिता ने एत्मादपुर थाने में लूट और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में शादहरा (एत्मादुद्दौला) निवासी दो युवक नामजद हैं। एक आरोपित अज्ञात है। महिला ने तहरीर में वारदात का जो अंदाज बताया है वह हिला देने वाला है। मुकदमे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। विवाहिता की ससुराल एत्मादपुर में है और उसका मायका शाहदरा क्षेत्र में है। मुकदमे के अनुसार घटना शाम करीब छह बजे की है। विवाहिता को अपने मायके जाना था। दोपहर को होली खेली जा रही थी, इसलिए वह नहीं गई। शाम को बाइक पर अपने पति के साथ मायके जा रही थी। झरना नाला के पास बुलट सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। उन्हें जबरन झरना नाला के जंगल में ले गए। डरा धमकाकर पति-पत्नी को निर्वस्त्र होने पर मजबूर किया। जब दोनों ने अपने कपड़े उतार दिए तो उनका वीडियो बनाया। उनसे संबंध बनाने को कहा। वे तैयार नहीं हुए तो तीनों युवकों ने बारी-बारी से विवाहिता के साथ दुराचार किया। आरोपियों ने दस हजार रुपये और कानों के कु...

योगी ने की भूमि आवंटन घोटाले में बड़ी कार्रवाई: तीन अधिकारी सस्पेंड

लखनऊ। सीएम योगी ने भूमि आवंटन अनियमितता में हुई बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया हैे। तीनों पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश जारी हुआ है। यह घाेटाला मेरठ के बिसौला में हुआ था। यहां ग्रामसभा की जमीन अवैध ढंग से आवंटित की गई थी। बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार, चकबंदी अधिकारी प्रभाकर और चंकबंदी लेखपाल संजीव चौहान चकबंदी को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी अधिकारियों पर  मुकदमा दर्ज होने के साथ  विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

ग्राम प्रधान पद का पर्चा होने लगा ब्लैक, दो कर्मचारियों पर एक्शन

बरेली । यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के पर्चों की बिक्री के लिए दावेदारों की भीड़ जुटी तो ब्लाक कर्मचारी और उनके रिश्तेदार तक पर्चे ब्लैक करने में जुट गए। जिससे गुस्साए दावेदारों ने ब्लाक परिसर में खूब हंगामा काटा। मामले की शिकायत एसडीएम से होने के बाद बीडीओ ने पर्चों की बिक्री कर रही एक महिला कर्मचारी समेत दो कर्मचारियों को काउंटर से हटा कर दूसरे कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया। ब्लाक कार्यालय में इन दिनों प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यो के पर्चे बिक्री की जा रही है। मंगलवार को तीसरे दिन ब्लाक कार्यालय में बिक्री के लिए जिला मुख्यालय से 500 पर्चे आए थे। पर्चे खरीदने के लिए लोगों की वहां खूब भीड़ जुटी। जिससे पर्चा बिक्री काउंटर पर लोगों की लम्बी लाईनें लग गयी। जिसका फायदा उठा कर ब्लाक कर्मचारियों ने पर्चों की ब्लैक शुरु कर दी।  ओबीसी और महिला को दिए जाने वाले 150 रुपए के पर्चे को वह 300 रुपए में बेचने लगे। वही कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी लोगों से रुपए ऐंठ उन्हें बैक डोर से पर्चे उप्लध कराने लगे। जिससे गुस्साए लोगों ने ब्लाक में खूब हंगामा काटा। बाद में लोगों न...

शब-ए-बरात यानी गुनाहो से छुटकारे की रात

सहारनपुर। शब-ए-बरात यानी गुनाहो से छुटकारे की रात। जिसमें मुस्लिमों ने अल्लाह से गुनाहों से तौबा मांगी। साथ ही पूरी रात कुरआन की तिलावत व नफिल नमाजों का अहतमाम किया गया। सजदे में सिर झुकाकर अल्लाह की हम्द ओ सना की तथा कब्रिस्तान जाकर अपने बुजुर्गों की मगफिरत की दुआ मांगी।  ईशा (रात) की नमाज के बाद मुस्लिम अल्लाह की इबादत में जुट गए। पहले अपने बुजुर्गों की कब्रों पर जाकर फतिहा पढ़ी। इसके बाद वहीं की मस्जिदों में नमाज और कुरआन की तिलावत की गई। शब-ए-बरात पर दिन में काफी संख्या में मुस्लिमों ने रोजा भी रखा। इबादत की रात होने की वजह से शहर के तमाम कब्रिस्तानों और मस्जिदों को रोशन कर दिया गया था। नीरगन शाह, कुतुबशेर, दबनी वाला, हिम्मतनगर, गोटेशाह, हाजी शाह कमाल आदि कब्रिस्तानों अकीदत मंदों का सैलाब उमड़ रहा था।  तमाम मुस्लिम इलाकों की मस्जिदों में भी लोगों ने पूरी रात इबादत में गुजारी। शब-ए-बरात की वजह से प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। रुट डाइवर्जन के अलावा भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को प्रमुख कब्रिस्तान के बाहर तैनात किया गया था। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों न...

जिला व्यापार मण्डल द्वारा प्रदूषण मुक्त फूलों की खेली गयी होली

सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के तत्वावधान में होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने एक दूसरे पर फूलों से वर्षा कर जमकर होली खेली। स्थानीय शारदानगर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री संजय भसीन ने कहा कि होली हम सबकी एकता, सदभावना व गिले शिकवे दूर करने का एक पवित्र पर्व है।  साथ ही बसंतोत्सव का यह ऐसा त्योहार है, जिसकी पूरे वर्ष हम सबको इंतजार रहता है। रंगों का यह पर्व सबके जीवन में नये रंग, खुशहाली, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे ऐसा हम सबके लिए मंगल कामना करते हैं। श्री टण्डन ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी व्यापार मण्डल द्वारा प्रदूषण मुक्त होली खेली गयी है और एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी गयी है।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन जिला महामंत्री संजय भसीन, प्रांतीय मंत्री रमेश अरोडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री अशोक मलिक, महेश कुमार, अभिमन्यु भसीन, सुधीर गुप्ता, आशीष गर्ग, दीपक मेंहदीरत्ता, रतन लाल, गणेशी लाल, गं...

श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

सहारनपुर। श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर मंदिर बड़तला यादगार में श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व शांति महायज्ञ के संबंध में भी जानकारी दी गयी। बड़तला यादगार स्थित मंदिर में श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का भव्य आयोजन पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें फिरोजपुर से आये सात प्रतिमाधारी संजय व नीरू के सानिध्य में यह आयोजन विश्व शांति महायज्ञ में हो रहा है।  उन्होंने बताया कि अष्टानिका महापर्व में विधान करने से पुण्य का लाभ होता है। अपने कर्मो की निर्जरा होती है। विधान में विशेष रूप से सचिन जैन, मनोज, विनय, अजय, आशु, संजीव जैन आदि मौजूद रहे। प्रतिदिन मंदिर जी में सुबह शाम भक्ति की लहर चलने से श्रद्धालु पूर्णतया भक्तिमय हो रहे है।  सत्तेखना सेवा मण्डल की अध्यक्षा रेणू जैन, रीना जैन, शोभा जैन, कमलेश, बिन्दु, सारिका का विशेष योगदान रहा। इस दौरान मैना, सुंदरी, मधु जैन व श्रीपाल, कुलदीप जैन ने सभी की गन्दोदक देकर जीवन धन्य किया। श्री सिद्ध चक्र मण्डल विधान में अजय जैन, श्रीमती शेाभा जैन, श्रीमती निर्मला जैन, श्रीमती पूनम जैन ने दो प्रतिमाएं धारण की।

कोरोना रोधी योग प्रोटोकॉल से देश दुनिया को करेंगे लाभान्वित: आयुष मंत्री

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सौजन्य से स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में विगत 5 दिनों से चल रहे कोरोनावायरस योग शिविर का समापनसत्र का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण के सानिध्य में आज आयुष मंत्री डा धर्म सिंह सैनी, कैराना के सांसद प्रदीप चैधरी, सुनीता चैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, श्रम उपायुक्त शक्ति सेन मौर्य व आईआईए अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी द्वारा साधना दीप जलाकर विशाल पांच कुंडीय यज्ञ के साथ किया गया। इस कर्टन रेजर के साथ ही मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग आश्रम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2021 की कार्यक्रम श्रंखला ‘योग युद्ध कोरोना के विरुद्ध’ का शुभारंभ हो गया। आधुनिक विवेकानंद के रूप में प्रतिष्ठित गुरु भारत भूषण ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मूल भावना का उद्गम भारतीय ऋषियों की सहनाववतु, संगच्छध्वं और सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा से जुड़ा है, इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर अब पूरा विश्व इसे सिर्फ कसरत नहीं बल्कि जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए आतुर है क्योंकि योग विद्या में मानव जीवन के सामने आने वाली हर समस्या ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें: राघव

सहारनपुर। देश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के प्रति आमजन को सचेत किए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज फिर मन की बात की गयी। जिसको भाजपा नेताओं ने अपने-अपने कार्यालय व स्थानों पर सुन उनके संदेश को अंगीकार किए जाने का आह्वान किया। दिल्ली रोड स्थित पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की मन की बात कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि पिछले साल इसी समय माह मार्च में जनता कफ्र्यू लगा था, जिसका जनता ने बखूभी पालन किया। मोदी द्वारा बताया गया कि लोगो मे वेक्सीन को लेकर जागरूकता लाने की जरुरत है। जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे।  फिर भी हमे दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। मन की बात कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं  से कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाये, जिससे कि वैश्विक महामारी का प्रकोप दुबारे जनता को न झेलना पड़े और दो गज की दूरी मास्क है  जरूरी समेत कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करें, क्य...

देश की आर्थिक उन्नति में व्यापारी भूमिका अहम: संजय

पंसारी बाजार व्यापार मण्डल ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम सहारनपुर। सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने व्यापारियों को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि आज व्यापारियों का चरम सीमा पर उत्पीडन किया जा रहा है। ऐसे में हम सबको एक जुट होकर इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द व एकता के साथ मजबूत करने के साथ-साथ इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लेना होगा। नगर विधायक संजय गर्ग पंसारी बाजार व्यापार मंडल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री नगर विधायक संजय गर्ग ने राधा कृष्ण की मूर्ति के आगे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी है, किसी भी व्यापारी का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है नफरतों को मिटाकर होलिका में दहन कर होली आपस में मिलजुलकर खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर धर्म का अपना अलग महत्व है। रास्ता भले ही अलग-अलग हो, मकसद एक ही है। इस दौरान सभी व्यापारियों ने तिलक लगाक...

हिजामं ने होली मिलन व रविदासी संत सम्मान समारोह का किया आयोजन

सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आज होली मिलन एवं रविदासी संत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी से पर्व को शांति पूर्ण मनाने एवं संत रविदास के आदर्शो को अपनाने पर बल दिया गया। आज शास्त्री नगर स्थित हिन्दू जागरण मंच के महानगर कार्यालय पर आयोजित होली मिलन व रविदासी संत सम्मान समारोह में लखनौती पीठ के संत मदनदास के नेतृत्व मे हवन  किया गया, तत्पश्चात विभिन्न संतो ने गुरूरविदास की गुरू बाणी का पाठ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रविदासी पीठो के महंत ने होली की शुभकामनाए प्रेषित की।  हिन्दू समाज से भेदभाव ऊंच नीच के विचार को समाप्त करके समाज में समरसता कायम करते हुए हिन्दूवाद विरोधी विधर्मी शक्तियों को परास्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हिन्दू जागरणमंच के प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने सभी संतो को अंग वस्त्र भेटकर सम्मान किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज के विरुद्ध लव जेहाद का एक आन्दोलन विधर्मियो द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके विरुद्ध सारे संत समाज को खड़ा होना होगा।  इस अवसर पर आनंद मुनि, संत राजेश, संत सागर...

नगर निगम ने की ‘कचरे के विरुद्ध एक युद्ध’ योजना की शुरुआत

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से चलेगी योजना सहारनपुर। नगर निगम ने सहारनपुर को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के अभियान की दिशा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से एक कदम और बढ़ा दिया है। जनमंच में मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अनेक पार्षदों व धर्मगुरुओं के साथ इस योजना की शुरुआत की। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए जनमंच परिसर में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर ‘कचरे के विरुद्ध एक युद्ध’ योजना का उद्घाटन किया। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि नगर निगम ग्रीन सहारनपुर क्लीन सहारनपुर के सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन जनसहयोग के बिना यह संभव नहीं है।  उन्होंने कहा कि मिशन सुनहरा कल के सहयोग से शुरु की जा रही निगम की नयी योजना का मकसद लोगों को घर बैठे कचरा निस्तारण की सुविधा मुहैया कराना है। इससे न केवल कचरे  का निस्तारण होगा बल्कि लोग आर्थिक लाभ भी उठा सकेंगे। उन्होंने लोगों से निगम के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सहयोग का आह्वान किया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र ंिसंह ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि लोगों के...

होली पूजन कर बच्चों की दीर्घायु की कामना की

सहारनपुर। आपसी सौहार्द और एकता के प्रतीक रंगों का पावन पर्व होली आज हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर होलिका की पूजा अर्चना करते हुए महिलाओं ने अपने बच्चों के दीर्घायु एवं सुख स्मृद्धि की कामना की। होली पर्व को लेकर अनेक स्थानों पर कई दिन पूर्व ही तैयारियां शुरू हो गई थी। होलिका स्थल पर लकडियां डाली जाने लगी थी। ग्रामीण लोगों ने अपनी परम्परा का निर्वाह करते हुए अपने घरों से लकडियां और उपले भी दिए। वहीं शहरों में लोगों ने लकडियां खरीदकर होली लगाई। सुबह 9 बजे से ही महिलाएं हाथों में पूजा की थाली लेकर होलिका पूजन करने के लिए पहुंचने लगी थी और ये सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा।  महिलाओं ने होलिका पूजन कर बच्चों के स्वास्थ्य और दीर्घायु तथा परिवार में सुख शांति की कामना की। होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चैकसी बरती जा रही है। इस सबके बावजूद बच्चे जमकर होली का हुडदंग मचा रहे हैं। एक-दूसरे को रंगने के साथ ही बच्चे आते-जाते लोगों पर पानी के गुब्बारे भी फेंक रहे हैं। सबसे ज्यादा...

होली पर्व पर रंगों से कैसे करें अपनी स्किन का बचाव,

अम्बेडकरनगर। रंगों का त्योहार होली देशभर में मनाया जा रहा है। इस दिन सभी एक दूसरे के रंग और गुलाल लगाते हैं। आज के दिन रंगों से किसी का दूर रह पाना मुश्किल होता है। पर्व पर जितना रंग खेलना जरूरी है, उतनी ही आवश्यकता रंगों से काया की सुरक्षा करना भी है। कारण कुछ रंग स्किन पर विपरीत असर डाल सकते हैं। परेशानी का सबब बन सकते हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके वर्मा के कहा कि होली पर्व पर रंग खेलने के पहले कुछ तैयारी करके और सावधानी बरत कर हम कई गंभीर स्किन के रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि होली खेलते समय सावधानी बरतकर भी स्किन पर होने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सकता है कहा कि होली खेलने में हर्बल रंगों या ऑर्गेनिक रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए।  रंगों से ऐसे करें स्किन का बचाव डॉ. एसके वर्मा ने कहा कि रंगों में प्रयोग वाले रासायनिक स्किन को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। अगर शरीर पर रंग पड़ने अथवा लगने के पूर्व स्किन और बालों पर अच्छी तरह से तेल लगा लिया जाए तो रंगों से स्किन और बाल पर होने वाले...

दौबारा अटैक: लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ 439 कोरोना पॉजिटिव केस

लखनऊ। होली से एक दिन पहले यानी रविवार को लखनऊ में 439 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। दूसरी लहर में यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। इससे पहले 347 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मौत न होने से राहत— भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन राहत की बात यह है कि वायरस से दम तोड़ने वालों का ग्राफ धीमा है। रविवार किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे अफसरों ने राहत की सांस ली है। संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। वहीं ठीक होने वालों का ग्राफ काफी कम है। 99 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। अभी तक ठीक होने वालों का आंकड़ा दहाई के पार नहीं पहुंचा है। 

लखनऊ में क्या रहा सोना और चांदी का रेट, जानिए पूरी खबर

लखनऊ।  लखनऊ में 29 मार्च को सोने की कीमत 45,750.0 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 66,410.0 रुपये प्रति किलोग्राम रहा लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 45,750.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 41,938.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल के मुकाबले सोने की कीमत में कोइ बदलाव नहिं आया है। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 66,410.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल भी सफेद धातु की कीमत वही थी। गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है। हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा...

बच्चों के रंग लगाने पर विवाद, फायरिंग में दो युवक घायल

लखनऊ। लखनऊ के कृष्णा नगर में होली पर बच्चों के रंग डालने के विवाद में एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक और वहां से गुज़र रहा राहगीर घायल हो गया। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है।   कृष्णानगर में विवेक लखवानी उर्फ विक्की का भतीजे के रंग लगाने को लेकर राकेश पांडे से झगड़ा हो गया। मामला बढ़ने पर विवेक ने गोली चला दी। गर्दन में गोली लगने से राकेश लहूलूहान होकर वहीं गिर पड़ा । राहगीर असलम के भी पैर में गोली लगी। इससे वहां अफ़रातफ़री मच गयी। पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। आरोपी विवेक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि के विवेक का फर्नीचर का शोरूम है। आरोपी के बड़े भाई का बच्चा होली खेल रहा था। तभी राकेश पांडे ने उसको डाँट दिया। विवेक के पिता ने विरोध किया तो राकेश उन पर भी हमलावर हो गया। इसके बाद विवेक ने दो राउंड अपनी पिस्टल से फायर कर दिया था। राकेश हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

कोरोना मरीजों की फिर से बढ़ रही संख्या, कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल

लखनऊ। केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत अब तक 80 बेड पर भर्ती चालू की गई हैं। सभी बेड भरने से मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।केजीएमयू में 504 बेड हैं। पहले चरण के तहत 50 बेड पर भर्ती चालू की गई है। उसके बाद 30 बेड और खोले गए। इसमें आईसीयू और प्राइवेट वार्ड शामिल हैं। रविवार को सभी 80 बेड भर गए हैं। आधा दर्जन मरीज भर्ती के इंतजार में हैं। कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ. जेडी रावत ने बताया कि सभी बेड भरे हैं। धीरे-धीरे वार्ड खोले जा रहे हैं। क्योंकि अभी के सभी वार्ड पूरी क्षमता से संचालित हो रहे थे। ज्यादातर विभागों में बेड भरे हैं। ऐसे में कोविड हॉस्पिटल के सभी बेड पर भर्ती खोलने से डॉक्टर-पैरामेडिकल का संकट खड़ा हो सकता है। जैसे-जैसे मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। वैसे स्टॉफ की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में लगाई जा रही है। लोहिया संस्थान में 70 से ज्यादा बेड भर चुके हैं। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एरा, लोकबंधु, इंटीग्रल, पीजीआई, लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती शुरू करा दी गई है। अभी बेड पर्याप्त हैं...

यूपी आंगनवाड़ी के 53000 पदों पर भर्ती शुरू, पढ़ें आवेदन के 15 निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से राज्य में 53000 आंगनवाड़ी वर्कर/मिनि आंगनवाड़ी वर्कर/आंगनवाड़ी हेल्पर्स भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी बाल विकास सेवा की वेबसाइट (balvikasup.gov.in) पर भर्ती नोटिफिकेशन/आवेदन के दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं।  आवेदकों को आवेदन करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें लें क्योंकि बाद आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं होगी। यूपी आंगनवाड़ी वर्कर्स भर्ती आवेदन के 15 निर्देश- 1 - आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तार...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को बनायें विजयी: चै.रूद्रसैन

सहारनपुर। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को विधान सभा चुनाव का सेमिफाइनल बताते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ उम्मीदवारों को विजयी बनाने में सहयोग करें, ताकि आगामी होने वाले विस चुनाव में पार्टी अपनी जीत का परचम लहरा सकें। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसेन आज यहां अम्बाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यलय पर पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव 2022 का सेमी फाइनल है और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सत्ता आने वाली है, इसलिए पंचायत चुनाव को बड़ी मेहनत के साथ कार्यकर्ता लड़े, ताकि प्रदेश से जन विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सके।  उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बड़ी मुस्तैदी के साथ पंचायत चुनाव को लड़े, क्योंकि यह 2022 का सेमी फाइनल होगा और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी। बैठक को वरिष्ठ सपा नेता चैधरी अब्दुल गफूर, वरिष्ठ सपा नेता कार्तिक राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सपा नेता ओमी पवार, ने भी संबोधित किया। बैठक में चै.प्रवीन बान्दुखेड़ी, सुहेल राणा, हनीफ तेली, कुलदीप यादव, राव वजाहत अली, हसीन कुरैशी, आशा लता, सं...

आशु निरंकारी बने विजय टॉकीज व्यापार मंडल के अध्यक्ष

सहारनपुर। विजय टाकिज व्यापार मण्डल की आयोजित बैठक में आशु निरंकारी को नगराध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। शुभम मार्केट में विजय टॉकिज व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मिति से व्यापारी नेता आशु निरंकारी को विजय टॉकिज व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।  बैठक में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लवली महिंद्रा द्वारा आशु निरंकारी के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सभी सदस्यों ने उनका समर्थन किया। बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से रोहित घई, जसवंत बत्रा, जयवीर राणा व लवली महिंद्रा ने कहा आज बाजार के अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी आशु निरंकारी को सौंपी गई है, उसमें वह सभी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। बैठक में राम ठकराल, आशु गुप्ता, प्रवीण आहूजा, हरीश खुराना, संजय शर्मा, संजीव गक्खड़, रिंकू पाहुजा, राजेश सखूजा, संजीव गुलाटी, जुगल दुआ, शुभम सचदेवा, अतिन खुराना आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

कोरोना रोधी शिविर में साधकों ने स्वस्थ्य रहने के लिए सीखी योग क्रियाएं

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे कोरोना रोधी शिविर के तीसरे दिन तडके से ही बड़ी संख्या में जुटे योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने कहा कि ईश्वर ने पांच ही जातियां बनाई थी और वह आज भी जस की तस है और मनुष्य कृत जातियों से एकदम भिन्न है।  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कर्टन रेजर के रूप में स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क (कंपनी बाग) में आयोजित योग शिविर में पदमश्री भारत भूषण ने कहा कि ईश्वर ने पहली जाति के रूप में जलचर, दूसरी जाति के रूप में नभचर, तीसरी जाति के रूप में चैपाये, चैथी जाति के रूप में रेंग कर चलने वाली प्रजाति और पांचवी जाति के रूप में मनुष्य बनाया। मनुष्य इसलिए सर्वश्रेष्ठ है कि वह शेष 4 जातियों की तरह भी रह सकता है और उसके पास मनन करने की शक्ति है जिस वजह से वह परमात्मा की कृतियों में सर्वश्रेष्ठ कृति है।  मनुष्य को यह आजादी है कि वह अपने मन का प्रयोग भगवान बनने के लिए भी कर सकता है और हैवान बनने के लिए भी। उन्होंने कहा की योग विद्या हमें ईश्वर या व्यवस्था को समझने और उसके अनुरूप अपने ...

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए आरक्षण सूची जारी

महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति की 68, अन्य पिछड़ा वर्ग की 83 तथा सामान्य वर्ग के लिए 147 पद आरक्षित सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायतध्स्थानीय निकाय) अखिलेश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन-2021 में आरक्षण सूची की सुनवाई कर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों के लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 884 ग्राम पंचायतों में से 193 अनुसूचित जाति की स्त्री और पुरूष वर्ग के लिए तथा 239 अन्य पिछड़ा वर्ग के स्त्री और पुरूष के लिए आरक्षित की है। सामान्य वर्ग में महिालाओं के लिए 147 पद आरक्षित है तथा 305 ग्राम प्रधान के पद सामान्य वर्ग के पुरूषों के लिए निर्धारित किये गए है। पंचायती राज विभाग ने आज इस आश्य के आदेश जारी किये है। विकास खण्ड देवबन्द में 64 ग्राम प्रधान के पदों में से अनुसूचित जाति की महिला के लिए 5 और पुरूष के लिए 10 पद आरक्षित किये है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 6 और पुरूष के लिए 11 पद आरक्षित किये है।  सामन्य वर्ग की महिलाओं के लिए 11 और पुरूषों के लिए 21 पद आरक्षित किये है। विकास खण्ड बलियाखेडी में 75 ग्राम प्रधान के पदों ...