सहारनपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा की माता श्रीमती प्रकाशी देवी का अचानक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए राजनेता, समाज सेवी व पत्रकार समेत गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा व पूर्व मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने भी दूरभाष से शोक जताया। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा की माता श्रीमती प्रकाशी देवी की अचानक तबियत खराब हो गयी, जिन्हें सोमवार की देर रात दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। श्रीमती प्रकाशी देवी के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गयी और दिन चढते ही राजनेताओं, समाज सेवियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों का जमावड़ा उनके गिल कालोनी स्थित आवास पर लग गया, जहां सभी लोगों ने शोकाक...