सहारनपुर। श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर मंदिर बड़तला यादगार में श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व शांति महायज्ञ के संबंध में भी जानकारी दी गयी। बड़तला यादगार स्थित मंदिर में श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का भव्य आयोजन पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें फिरोजपुर से आये सात प्रतिमाधारी संजय व नीरू के सानिध्य में यह आयोजन विश्व शांति महायज्ञ में हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अष्टानिका महापर्व में विधान करने से पुण्य का लाभ होता है। अपने कर्मो की निर्जरा होती है। विधान में विशेष रूप से सचिन जैन, मनोज, विनय, अजय, आशु, संजीव जैन आदि मौजूद रहे। प्रतिदिन मंदिर जी में सुबह शाम भक्ति की लहर चलने से श्रद्धालु पूर्णतया भक्तिमय हो रहे है।
सत्तेखना सेवा मण्डल की अध्यक्षा रेणू जैन, रीना जैन, शोभा जैन, कमलेश, बिन्दु, सारिका का विशेष योगदान रहा। इस दौरान मैना, सुंदरी, मधु जैन व श्रीपाल, कुलदीप जैन ने सभी की गन्दोदक देकर जीवन धन्य किया। श्री सिद्ध चक्र मण्डल विधान में अजय जैन, श्रीमती शेाभा जैन, श्रीमती निर्मला जैन, श्रीमती पूनम जैन ने दो प्रतिमाएं धारण की।