नये व्यापारिक वर्ष में अच्छे कारोबार की उम्मीद: शीतल टण्डन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने विगत् वर्ष को व्यापारियों के लिए अत्याधिक कष्टदायी बताते हुए कहा कि 2021-22 व्यापारियों के लिए आर्थिक उन्नति व अपार खुशियां लेकर आये, जिससे कि देश की आर्थिक मजबूती में सहयोग किया जा सकें।
व्यापारिक वर्ष 2020-21 के अंतिम दिन व्यापारियों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि कोविड-19 के चलते पूरा वर्ष व्यापार और उद्योग जगत के लिए कठिनाईयों भरा रहा। इसके बावजूद व्यापार मण्डल व अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से लॉकडाउन अवधि में व्यापारियों ने तन-मन-धन से जरूरतमंदों को भोजन व दवाईयों आदि का सहयोग किया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए भी व्यापक जनजागरण अभियान प्रशासन के सहयोग के साथ चलाया।
श्री टण्डन ने कहा कि विभिन्न व्यापारिक समस्याओं के प्रति भी केन्द्र व राज्य सरकार का रूख सकारात्मक नहीं रहा। व्यापारियों की प्रमुख समस्याओ में जीएसटी का सरलीकरण व इसकी दरों में कटौती किया जाना, पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी करने, मण्डी शुल्क को पूर्णतया समाप्त करने, विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यापारिक समस्याओं की अनदेखी व लगातार उनका उत्पीडन किये जाने पर भी अंकुश न लगा पाना तथा भ्रष्टाचार के कारण भी व्यापारिक वर्ग पूरे वर्ष में पीडित रहा।
श्री टण्डन ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नये व्यापारिक नववर्ष 2021-22 के लिए सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं प्रस्तुत करते हुए आशा प्रकट की कि आने वाले वर्ष में व्यापारी अपनी समस्याओं के निदान के प्रति व्यापार मण्डल के बैनर तले और अधिक जागरूक होकर अपनी सक्रिय भागेदारी सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, मेजर एस.के.सूरी, रमेश अरोडा, रमेश डावर, पवन गोयल, राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा, ललित पोपली, अभिषेक भाटिया, प्रवीन चांदना, संजीव सचदेवा, संजय माहेश्वरी, संदीप सिंघल, देवेन्द्र गुप्ता, अशोक मलिक आदि मौजूद रहे।