सहारनपुर। सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसैन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को विधान सभा चुनाव का सेमिफाइनल बताते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ उम्मीदवारों को विजयी बनाने में सहयोग करें, ताकि आगामी होने वाले विस चुनाव में पार्टी अपनी जीत का परचम लहरा सकें।
सपा जिलाध्यक्ष चै.रूद्रसेन आज यहां अम्बाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यलय पर पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव 2022 का सेमी फाइनल है और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सत्ता आने वाली है, इसलिए पंचायत चुनाव को बड़ी मेहनत के साथ कार्यकर्ता लड़े, ताकि प्रदेश से जन विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सके।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बड़ी मुस्तैदी के साथ पंचायत चुनाव को लड़े, क्योंकि यह 2022 का सेमी फाइनल होगा और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी। बैठक को वरिष्ठ सपा नेता चैधरी अब्दुल गफूर, वरिष्ठ सपा नेता कार्तिक राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सपा नेता ओमी पवार, ने भी संबोधित किया। बैठक में चै.प्रवीन बान्दुखेड़ी, सुहेल राणा, हनीफ तेली, कुलदीप यादव, राव वजाहत अली, हसीन कुरैशी, आशा लता, संदीप यादव, अरुण प्रताप सिंह, राधेश्याम, संदीप चैधरी, कार्यालय प्रभारी वेदपाल धीमान आदि उपस्थित रहे।